महिलाओं ने लगाई माता पार्वती और माता जानकी के नाम की मेहंदी

महिलाओं ने लगाई माता पार्वती और माता जानकी के नाम की मेहंदी

भक्ति गीतों और जय घोष से मंदिर परिसर गुंजायमान हुआ

नैमिष टुडे/विष्णु सिकरवार
आगरा। बल्केश्वर नाथ महादेव भक्त मंडल द्वारा आयोजित बल्केश्वर मंदिर प्रांगण में शनिवार को गीत संगीत के साथ सीताराम और भगवान शंकर पार्वती के नाम की मेहंदी लगाई गई , जिसमें सैकडों महिलाओं की सहभागिता रही।
मंदिर परिसर में मेहंदी लगवाने के लिए दोपहर को महिला एकत्रित हुई और उन्होंने अपने हाथों पर भगवान शंकर पार्वती के नाम अंकित कराए , वहीं कुछ महिलाओं ने उनके चित्र बनवाए। इसी प्रकार राम और सीता के भी नाम की मेहंदी लगाई गई। उनके नाम लिखवाए और छवि अंकित कराई।
इस दौरान महिलाओं ने भक्ति गीत गए,,, हमने मेहंदी लगाई राम के नाम की, सीता मैया के नाम की। शबरी का गीत भी गया, रामा रामा रटते रटते बीती रे उमरिया। यह भी भजन गया, मेरे तन में राम, मेरे मन में राम।
कार्यक्रम में मौजूद श्रीमती माया देवी निर्मला अग्रवाल शशि कंसल विनीता गुप्ता कुसुम अग्रवाल नीतू गुप्ता रेखा अग्रवाल कीर्ती बंसल सुमन गोयल कमल गोयल,सोनिया अग्रवाल सुशीला देवी मनीषा अग्रवाल मीडिया प्रभारी ऋषि अग्रवाल आदि मौजूद रहे।
मंदिर के महंत कपिल नागर ने बताया कि बल्केश्वर महादेव मंदिर पर 17 फरवरी से विख्यात कथावाचक राजन जी महाराज द्वारा श्री राम कथा श्रवण कराई जाएगी। इसकी कलश यात्रा 17 फरवरी को प्रात सात बजे सांई बाबा मन्दिर कमला नगर से निकाली जाएगी। इसमें करीब एक हज़ार महिलाएं कलश लेकर चलेंगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नमस्कार,नैमिष टुडे न्यूज़पेपर में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 9415969423 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें