
अलीनगर में हॉट बाजार, खेल मैदान का विधायक ने किया लोकार्पण
ऋषभ दुबे /नैमिष टुडे
कन्नौज।हसेरन विकासखंड के ग्राम पंचायत अलीपुर में नवनिर्मित बाजार एवं खेल के मैदान का लोकार्पण करने बुधवार को भाजपा विधायक पहुंच गए। कार्यक्रम के दौरान ग्राम प्रधान समेत ग्रामीणों ने विधायक का जोरदार स्वागत किया। हसेरन विकासखंड के ग्राम पंचायत अलीपुर में मनरेगा एवं केंद्रीय वित्त द्वारा हाट बाजार लगभग 6 .54 लाख, एवं बाबूजी कल्याण सिंह खेल मैदान अनुमानित लागत 9.47 लाख से निर्माण कराया गया है। बुधवार को तिर्वा भाजपा विधायक कैलाश सिंह राजपूत कार्यक्रम में पहुंच गए और फीता काटकर व लोकार्पण किया। इस दौरान उन्होंने मौजूद जनता को केंद्र एवं राज्य सरकार के लाभकारी योजनाओं से अवगत कराया। इस दौरान ग्राम प्रधान नंदकिशोर सिंह राजपूत, सचिव दिनेश सिंह ,सर्वेश शाक्य प्रधान कंसुआ , भोले सिंह वैस,देवेंद्र कुमार, सुनील सिंह, ,प्रदीप गुप्ता, समेत लोगों ने विधायक का फूल माला एवं पगड़ी पहनाकर जोरदार स्वागत किया।