
जोश और उमंग के संग, फ्रेशर्स का शानदार आगाज
नैमिष टुडे/संवाददाता
बाराबंकी डफ्फरपुर
डॉ राजेंद्र प्रसाद शिक्षण संस्थान कुर्सी रोड डफरपुर जिला बाराबंकी में फ्रेशर पार्टी का आयोजन किया जिसकी थीम आगाज थी इस पार्टी के मुख्य अतिथि के रूप में डॉक्टर राजेंद्र चंद्र तिवारी जी मौजूद रहे तथा उनके साथ डायरेक्ट के.के. मौर्या भी मौजूद रहे इस कार्यक्रम में फ्रेशर के विद्यार्थियों ने अपना अलग-अलग प्रोग्राम के अंतर्गत अपना टैलेंट को प्रदर्शित किया। तथा सीनियर विद्यार्थियों ने गाने,कविता,शायरी व डांस से फ्रेशर्स का धमाकेदार स्वागत किया गया। जिसमें आलोक वर्मा, शुभम शुक्ला, एजाज, पार्थ अवस्थी आदि सीनियर स्टूडेंट सम्मिलित होकर के फ्रेशर पार्टी को संपन्न बनाने में योगदान किया। तथा जिन विद्यार्थियों ने अपना प्रदर्शन किया था उन्हें सम्मानित भी किया गया तथा मुख्य अतिथि डॉक्टर राजेंद्र प्रसाद तिवारी जी फ्रेशर व सीनियर के विद्यार्थियों को मार्गदर्शन देते हुए कहा कि
“हर नई शुरुआत का एक आगाज़ होता है, और यह बस एक शानदार सफर की शुरुआत है!”