प्रदेश सरकार शीघ्र लागू करे एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट : एडवोकेट सरोज यादव

प्रदेश सरकार शीघ्र लागू करे एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट : एडवोकेट सरोज यादव

इलाहाबाद में वकील पर हमले के दोषी पुलिसकर्मियों की जल्द गिरफ्तारी और रासुका लगाने की मांग

नैमिष टुडे/विष्णु सिकरवार
आगरा। इलाहाबाद हाईकोर्ट के अधिवक्ता पर पुलिस द्वारा हमले के विरोध में आगरा के अधिवक्ताओं में भारी रोष है। बुधवार को एडवोकेट सरोज यादव के नेतृत्व में भारत माता प्रतिमा स्थल, एम.जी. रोड पर वकीलों ने विरोध प्रदर्शन किया और दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग उठाई। प्रदर्शन के दौरान अधिवक्ताओं ने एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट को शीघ्र लागू करने, दोषी पुलिसकर्मियों को निलंबित कर उनके खिलाफ रासुका लगाने और न्यायालय की अवमानना का मामला दर्ज करने की मांग की।

एडवोकेट सरोज यादव ने इस घटना को पूरी न्यायिक व्यवस्था पर हमला करार देते हुए सरकार से जवाब मांगा कि जब अधिवक्ताओं को कोर्ट जाने से रोकने का कोई अधिकार पुलिस को नहीं है, तो आखिर यह अवैध रोक-टोक और मारपीट क्यों की जा रही है? उन्होंने मांग की कि अधिवक्ता की ‘बैंड फाड़ने’ वाले पुलिस अधिकारी के खिलाफ न्यायालय की अवमानना का मामला दर्ज किया जाए।

एडवोकेट सरोज यादव ने सरकार को स्पष्ट चेतावनी देते हुए कहा कि यदि दोषी पुलिसकर्मियों को गिरफ्तार कर जेल नहीं भेजा गया और प्रदेश में एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट शीघ्र लागू नहीं किया गया, तो प्रदेशभर के अधिवक्ता राज्यव्यापी हड़ताल करने को मजबूर होंगे। उन्होंने कहा कि वकीलों का धैर्य न परखा जाए, यदि अधिवक्ता समुदाय सड़कों पर उतर आया तो सरकार के लिए स्थिति संभालना मुश्किल हो जाएगा।

प्रदर्शन में मौजूद अन्य अधिवक्ताओं ने सरकार को न्यायिक व्यवस्था में पुलिस के दखल को रोकने और दोषी अधिकारियों पर कड़ी कार्रवाई करने की मांग की। उन्होंने कहा कि यदि जल्द न्याय नहीं मिला तो वकील समुदाय अपने अधिकारों के लिए बड़ा आंदोलन करेगा।

इस विरोध प्रदर्शन में वरिष्ठ अधिवक्ता राजीव कुमार सिंहा, बल्देव भटनागर, रामू बघेल, अनिरुद्ध भदौरिया, मेघ सिंह, राजकुमार सहित कई प्रमुख अधिवक्ता शामिल हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नमस्कार,नैमिष टुडे न्यूज़पेपर में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 9415969423 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें