
ब्लांक अकोला की दो ग्राम पंचायतों में सदस्य पद के लिए होगा निर्वाचन
नैमिष टुडे/विष्णु सिकरवार
आगरा। जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी अरविंद मल्लपा बंगारी द्वारा जारी कार्यक्रम के अनुसार विकास खंड अकोला में दो ग्राम पंचायतों बसेरी चाहर वार्ड संख्या 01(आरक्षितअन्य पिछड़ा वर्ग) और ग्राम पंचायत वाई खेड़ा वार्ड संख्या 10 (अनारक्षित) में खाली सदस्य पद के लिए 8 फरवरी को सुवह 10 बजे से सांय 4 बजे तक नामांकन-पत्र दाखिल किए जायेंगे। 10 फरवरी को नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी। 11 फरवरी को नामांकन-पत्र वापसी तथा चुनाव चिन्ह आवंटन किए जाएंगे।यदि आवश्यकता हुई तो 19 फरवरी को मतदान होगा। मतगणना 21 फरवरी को होगी। उक्त जानकारी खंड विकास अधिकारी वीरेंद्र सिंह तथा सहायक विकास अधिकारी पंचायत चौधरी दीवान सिंह द्वारा दी गई है।