
अराजकतत्वों का स्कूल पर धावा, डंडे और कुर्सियां चली,
ऋषभ दुबे /नैमिष टुडे
नगर छिबरामऊ की एक इंटर कॉलेज में अराजकतत्वों अपने ढाबा बोलकर उपद्रव किया डंडे बेल्ट और कुर्सियां चली जिसमें विद्यालय परिषद में अफरा तफरी मच गई मारपीट में प्रबंधक समेत चार शिक्षक कर्मी घायल हो गए प्रबंधन में 6 युगों के नामजद करते हुए अज्ञात के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी
मोहल्ला गणेश चौधरी स्थित उत्कर्ष अकैडमी शिक्षक संस्थान इंटर कॉलेज के प्रबंधक विजेंद्र सिंह ने बताया कि विद्यालय के वार्षिकोत्सव के दौरान बच्चों के सांस्कृतिक कार्यक्रमों को देखने के लिए कुछ भारी अराजक तत्व आए थे घटना कब हुई थी जब वार्षिकोत्सव कार्यक्रम के दौरान कुर्सी पर बैठने को लेकर छात्र शिवांशु और कैफ के बीच विवाद हो गया शाम 4:00 बजे साहिल, खलील, हाशिम, कैफ,रिहान आजम व शमीम (दाड़ी वाले) कई साथियों के साथ विद्यालय के बाहर आकर गेट में धक्का मारते हुए ताला तोड़ दिया और अंदर आ गए इन सभी ने शिक्षकों का कर्मचारियों के साथ लाठी डंडों बेल्टों व कुर्सियों का उठाकर मारपीट शुरू कर दिया मारपीट में घायल हुए अर्जुन सिंह, तनिष्क, के गंभीर चोट आई। चीज बचाव में उनके अलावा जोगेंद्र सिंह के भी चोट आ गई मारपीट के दौरान नुकसान हुआ 25 कुर्सियां व जनरेटर को भी क्षतिग्रस्त कर दिया । और कार्यालय में राखी फाइलों को भी नष्ट करने का प्रयास किया। घटना से कॉलेज में मौजूद छात्र छात्राओं मैं भी तो कर इधर-उधर भागने लगी कॉलेज प्रबंधन विजेंद्र सिंह की शिकायत पर छिबरामऊ कोतवाली पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया पुलिस ने बताया मामले की जांच कर रही है