
पीठाधीश्वर रामदास महाराज का किया स्वागत
ऋषभ दुबे नैमिष टुडे
कन्नौज।जसोदा के सरस्वती विद्या मंदिर में दतिया से आए पीठाधीश्वर पूज्य रामदास महाराज का श्रद्धालुओं ने किया स्वागत। 1108 कुण्डीय मृत्युंजय पीतांबरा महायज्ञ 17 मार्च 2025 से 29 मार्च 2025 तक होने वाले यज्ञ की सामूहिक बैठक करने करने आए दतिया से पधारे पीठाधीश्वर पूज्य महाराज रामदास जी बैठक में अपने विचार रखें। सर्व समाज के लोग यज्ञ में सहभागिता करे और विश्व शांति के लिए प्रार्थना करें । इस मौके पर क्षेत्रीय मंत्री भाजपा देवेंद्र देव, गुजरापुर ब्लॉक प्रमुख संदीप चतुर्वेदी, जलालाबाद ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि अवनीश दोहरे, जिलाउपाध्यक्ष युवा मोर्चा मंगलम पाण्डेय, मंडल अध्यक्ष रजनी पाल, विद्यालय के प्रधानाचार्य छुन्नू लाल कनौजिया मलिक पांडे , गीता पाठक, सुनील यादव ,सत्येंद्र यादव सत्येंद्र कटियार, दिलीप पांडे, अनु राजपूत, छात्र नेता अजय यादव, रणवीर श्रीवास्तव,संतोष राजपूत, बबलू पाल, गोलू वर्मा आदि लोग उपस्थित रहे।