
अस्थि रोग शिविर में मरीजों की निःशुल्क जांच और परामर्श
नैमिष टुडे/विष्णु सिकरवार
आगरा। भारत विकास परिषद आगरा संस्कार, मुख्य शाखा द्वारा ओम मेडिकल कॉम्प्लेक्स, भागीरथी देवी मार्ग पर एक निःशुल्क अस्थि रोग शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में मरीजों की हड्डियों का कैल्शियम टेस्ट, एक्स-रे, ब्लड प्रेशर और शुगर जांच निःशुल्क की गई। साथ ही, जरूरतमंद मरीजों को निःशुल्क दवाइयां भी वितरित की गईं।
शिविर में अस्थि रोग विशेषज्ञ डॉ. अनुपम गुप्ता ने मरीजों का परीक्षण किया और हड्डियों को मजबूत बनाए रखने के उपाय बताए। उन्होंने स्वस्थ जीवनशैली अपनाने, संतुलित आहार लेने और नियमित व्यायाम करने पर जोर दिया।
कार्यक्रम में शाखा अध्यक्ष मनोज अग्रवाल और पोली भाई ने सभी आगंतुकों का स्वागत किया, जबकि कोषाध्यक्ष अभिषेक गोयल ने व्यवस्थाओं की देखरेख की। इस अवसर पर ब्रज प्रांत अध्यक्ष उमेश बंसल, आमोद वाष्णेय, संजय बंसल, ऋषि अग्रवाल, जितेंद्र अग्रवाल, पंकज अग्रवाल, प्रशांत अग्रवाल, डॉ. समीक्षा गुप्ता, उर्मिल अग्रवाल सहित परिषद के कई सदस्य उपस्थित रहे।
शाखा द्वारा इस प्रकार के सामाजिक सेवा कार्य आगे भी जारी रखने की प्रतिबद्धता व्यक्त की गई।