मथुरा जनपद में बोर्ड परीक्षा के लिए बनाए 6 सचल निरीक्षण दस्ते

मथुरा जनपद में बोर्ड परीक्षा के लिए बनाए 6 सचल निरीक्षण दस्ते

नैमिष टुडे/ब्यूरो चीफ

मथुरा जनपद में यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडियेट की परीक्षाएं 24 फरवरी से शुरू हो रही हैं। परीक्षा को नकल विहीन संपन्न कराने के लिए विभाग की ओर से तैयारी चल रही है। इस क्रम में नकल रोकने और परीक्षार्थियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए जिले में छह सचल निरीक्षण दल बनाए गए हैं। साथ ही परीक्षा केंद्रों पर आंतरिक निरीक्षण में महिला शिक्षकों की भूमिका अनिवार्य होगी। इन दलों का नेतृत्व डीआईओएस, बीएसए, डायट के प्रधानाचार्य और तीन राजकीय विद्यालयों के प्रधानाचार्य करेंगे। यह टीमें अलग-अलग केंद्रों का दौरा कर व्यवस्था की जांच करेंगी। जिला विद्यालय निरीक्षक रविंद्र सिंह ने बताया कि परीक्षाओं में नकल रोकने, परीक्षाओं की शुचिता, गुणवत्ता, विश्वसनीयता एवं विधि-व्यवस्था बनाए रखने के लिए तीन सदस्यीय दस्ते गठित किए जाएंगे। हर एक दल में एक महिला शिक्षक और दो पुरुष शिक्षक शामिल होंगे। आंतरिक निरीक्षण दस्ते में महिला अध्यापिका सहित तीन सदस्य रखे जाएंगे। केंद्र व्यवस्थापक यह सुनिश्चित करेंगे कि जिस विषय की परीक्षा हो रही है उस दिन आंतरिक निरीक्षण दस्ते में संबंधित विषय के शिक्षक न लगाए जाएं। परीक्षा के हर दिन अलग-अलग तीन सदस्यों की टीम रहेगी। जिला प्रशासन के सहयोग से निरीक्षण दस्ते के सदस्य परीक्षार्थियों की व्यापक रूप से तलाशी लेंगे। केंद्रों पर पुरुष सदस्य बालिकाओं की तलाशी नहीं लेंगे। बोर्ड परीक्षा में अगर कोई परीक्षार्थी अनुचित साधनों का प्रयोग करते हुए पाया जाता है तो उसका मूल्यांकन नहीं किए जाने का निर्देश दिया गया है। शैक्षिक सत्र 2025 में हाईस्कूल और इंटरमीडिएट में 71,404 विद्यार्थी पंजीकृत हैं। बोर्ड परीक्षा के लिए 121 केंद्र बनाए गए हैं। डीआईओएस ने बताया कि किसी भी परीक्षार्थी को भयभीत किए बिना उनकी गहन तलाशी ली जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नमस्कार,नैमिष टुडे न्यूज़पेपर में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 9415969423 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें