
विदाई समारोह में भावुक हुए छात्र छात्राएं
नैमिष टुडे/विष्णु सिकरवार
आगरा। फतेहपुर सीकरी ब्लॉक क्षेत्र के अंतर्गत दुलारा रोड़ स्थित रासा इंटरनेशनल स्कूल में कक्षा 12वीं के छात्र-छात्राओं का विदाई समारोह आयोजित हुआ। जिसका शुभारंभ रासा स्कूल प्रबंधक रिशु अग्रवाल ,प्रिंसिपल रूपेश श्रीवास्तव,समन्वयक नवीन वर्मा,12वीं क्लास के छात्र सौम्य वर्मा,अविका ,रागिनी,निशि वर्मा ,के द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। दीप प्रजनन के पश्चात छात्राओं ने सांस्कृतिक प्रस्तुति दी। 11th क्लास के छात्र छात्राओं ने अपने सीनियर को तरह तरह के खेल भी कराए और उनके विजेताओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। ,12th के तनिष्क अग्रवाल को मिस्टर रासा,और उन्नति सिंघल को मिस रासा का अवॉर्ड दिया गया। बेस्ट डिसिप्लिन में पायल मित्तल,अच्छी शिक्षा में आयुषी गुप्ता, राबिया एवं 100% उपस्थिति के लिए श्रृष्टि शर्मा को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के अंत रासा स्कूल परिवार ने बच्चों को उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं।