एसडीएम ने तहसील दिवस में दिव्यांग फरियादी की मदद कर पेश की मानवता की मिसाल

एसडीएम ने तहसील दिवस में दिव्यांग फरियादी की मदद कर पेश की मानवता की मिसाल

अनुज कुमार जैन
महमूदाबाद (सीतापुर): तहसील दिवस में समस्याओं के समाधान के लिए पहुंचे एक दिव्यांग फरियादी की दुर्दशा देख उपजिलाधिकारी (एसडीएम) शिखा शुक्ला ने न केवल उसकी समस्या का समाधान करने का आश्वासन दिया, बल्कि मानवीय संवेदनाओं की मिसाल पेश करते हुए उसे कपड़े भी दिलवाए।

गुलरामऊ गांव निवासी 40 वर्षीय देशराज, जो दोनों पैरों से दिव्यांग हैं, अपनी ई-साइकिल से तहसील दिवस में पहुंचे थे। उन्होंने राशन कार्ड की समस्या को लेकर फरियाद लगाई। एसडीएम शिखा शुक्ला ने उनकी समस्या सुनी और त्वरित समाधान के लिए अधीनस्थों को निर्देशित किया। इसी दौरान उनकी फटे कपड़े देखकर एसडीएम ने अपने निजी खर्च से दो शर्ट और दो पैंट मंगवाकर उन्हें उपलब्ध करवाए। साथ ही, कपड़ों की सिलाई के लिए भी व्यवस्था करवाई।

देशराज का विवाह नहीं हुआ है और वह अपने बड़े भाई प्रकाश के साथ रहते हैं, जो उनकी देखभाल करते हैं। एसडीएम के इस नेक कार्य की क्षेत्र में सराहना हो रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नमस्कार,नैमिष टुडे न्यूज़पेपर में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 9415969423 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें