
*भव्य महाकुंभ – 2025 के दृष्टिगत रोडवेज परिसर जौनपुर पहुंचकर यातायात व्यवस्था का निरीक्षण करते हुए-जिलाधिकारी जौनपुर
*ब्यूरो प्रमुख अरुण कुमार दुबे नैमिष टुडे जौनपुर*
माननीय मुख्यमंत्री जी की प्रेरणा से तथा माननीय मुख्य सचिव के निर्देशानुसार दिव्य भव्य महाकुंभ – 2025 के दृष्टिगत रोडवेज परिसर जौनपुर पहुंचकर जिलाधिकारी जौनपुर यातायात व्यवस्था का निरीक्षण करते हुए रोडवेज डिपो के परिचालक तथा यात्री श्रद्धालुओं में निःशुल्क बिस्कुट, चाय-पानी का वितरण कराया गया। इस दौरान स्वयं भी श्रद्धालुओं को बिस्कुट और पानी वितरित किया गया। श्रद्धालुओं से कहा गया कि आपसब हमारे अतिथि है आप लोगो को महाकुम्भ में स्नान करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है। कहा गया कि मौनी अमावस्या के दिन भी जनपद में लाखों श्रद्धालुओं के ठहरने, भोजन, पानी, शौचालय की व्यवस्था की गयी थी, निरंतर हमारा प्रयास है कि श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की कठिनाई का सामना ना करना पड़े।