
ऋषि भूमि इंटर कॉलेज मैं छात्र-छात्राओं से फीस के नाम पर अवैध वसूली की जा रही थी इस पर छात्राओं ने हंगामा काटा
नैमिष टुडे/ संवाददाता
सौरिख कन्नौज। सौरिख में स्थित ऋषि भूमि इंटर कॉलेज प्रबंधक शिखा अग्निहोत्री पर स्कूल के छात्रों ने आरोप लगाया है कि उन पर फीस के नाम पर अवैध वसूली की जा रही है कॉलेज के प्रबंधक ने एक प्रैक्टिकल के₹250 मांगने का आरोप है और जबकि फीस के नाम पर ₹500 जो ₹700 तक प्रैक्टिकल फीस के नाम पर मांगने का आरोप फीस न देने में असमर्थ छात्राओं ने स्कूल में हंगामा किया सूचना पर पहुंची पुलिस जांच में जुट गई। । छात्राओं का कहना है जब उन्होंने मना किया तो प्रबंधक शिखा अग्निहोत्री ने कहा अगर वह उनके हिसाब से फीस नहीं देंगे तो उन्हें फेल कर देंगे और कहा प्रति प्रैक्टिकल के हिसाब से 250 रुपए लगेंगे और न देने पर फेल कर दिया जाएगा इस पर छात्राओं ने कहा अगर उनके पास पैसे होते तो वह गवर्नमेंट कॉलेज में नहीं आते प्राइवेट कॉलेज में जा सकते थे उनके घर वाले इतने पैसे वाले नहीं है कि उन्हें वह प्राइवेट कॉलेज में पढ़ सके इसलिए उनके घर वालों ने उन्हें गवर्नमेंट कॉलेज में पढ़ रहे हैं इस पर छात्राओं से ऋषि भूमि इंटर कॉलेज के प्रबंधन अवैध वसूली कर रहे हैं जब इस पर छात्र-छात्राओं ने हंगामा काटा तो वहां से ऋषि भूमि इंटर कॉलेज के प्रबंधक शिखा अग्निहोत्री वहां से खिसक गई