
अभिनेता सुनिलपाल व मुस्ताक मौहम्मद खान अपहरण में शामिल चार आरोपीयों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
अभिनेता मुश्ताक़ मौहम्मद व सुनिलपाल के अपहरण के बाद शक्ति कपूर के अपहरण की थी योजना
बिजनौर,। बिजनौर पुलिस ने अभिनेता मुस्ताक खान व कामेडियन सुनिलपाल के अपहरण कांड में चार आरोपीयों सार्थक चौधरी पुत्र राजीव कुमार, साबुद्दीन उर्फ सेबी पूत्र सलीमुद्दीन असीम पुत्र नसीम अहमद, शंशाक कुमार पुत्र रमेन्द्र को गिरफ्तार कर मामले का खुलासा किया है। एसटीएफ मेरठ और बिजनौर पुलिस ने बुलंदशहर के मकान से शुक्रवार की सवेरे आरोपियों को पकड़ा है।आरोपियों के कब्जे से 1 लाख 4 हजार रुपये और मोबाइल फोन बरामद किए गए हैंपुलिस के अनुसार आरोपीयों ने पूछताछ में बताया है की अगला नंबर अभिनेता शक्ति कपूर के अपहरण का था अब तक गेंगं 10 कलाकारों का अपहरण कर फिरोती वसूल कर चुका है।गैंग के छ: आरोपीयों की तलाश की जा रही है मुख्य आरोपी सार्थक चौधरी उर्फ रिक्की है।पुलिस गिरफ्तार आरोपियों तक सभी लॉन्च के जारी पहुंची सार्थक चौधरी कई दिनों से दिल्ली और उत्तराखंड में घूम रहा था 2 दिन से बुलंदशहर में रुका हुआ था। सार्थक चौधरी नहीं पुलिस को बताया की फिल्म इंडस्ट्री के 10 कलाकारों का अपहरण कर चुके हैं अभिनेता मुस्ताक खान और सुनी पाल के बाद अगला नंबर अभिनेता शक्ति कपूर का था। पुलिस अधीक्षक अभिषेक जाने बताया की सार्थक चौधरी लवी का दोस्त है जिसने इस पूरी घटना की प्लानिंग की थी अभिनेता अपहरण के बाद पैसे देने के कारण बदनामी की वजह से इसकी शिकायत पुलिस में नहीं करते थे।अभिनेता मुस्ताक खान के अपहरण के समय भी लवी 10 साथियों को साथ ले गया था तथा पैसा मिलने पर सबको बराबर बांटने की बात भी कही थी।
लवी से मिली जानकारी के अनुसार इवेंट के लिए अभिनेता शक्ति कपूर से बात की थी उन्होंने एक इवेंट के लिए ₹5 लाख की मांग की थी लेकिन टोकन मनी ज्यादा होने के कारण अभिनेता शक्ति कपूर को उन्होंने इनवाइट नहीं किया अभी उनसे बातचीत चल रही थी | आरोपियों ने बताया पूर्व में भी ऐसी घटना को अंजाम देने के लिए अभिनेता राजेश पुरी को इवेंट पर आमंत्रित किया था लेकिन अभिनेता ने हमारे साथ सेल्फी लेकर अपने परिचित के पास भेज दी थी इसलिए उनसे कोई बात नहीं की गई।
गौरतलाप है कि 20 नवंबर को मुस्ताक खान का दिल्ली से बिजनौर लाते हुए बीच में अपहरण कर लिया गया था तथा 21 नवंबर को आरोपियों ने अभिनेता के मोबाइल से यूपीआई के माध्यम से 2, लाख 20 हजार रुपए की खरीदारी की और कुछ पैसे निकाले | मुस्ताक खान को बिजनौर के मौहल्ला चाहशीरी में रक्खा गया था | उस दिन आरोपीयों के शराब के नशे में होने के कारण मुस्ताक मोहम्मद खान वहां से भागने में सफल रहे थे इसके बाद बिजनौर के मोहल्ला चाहशीरी की एक मस्जिद में पहुंचकर उन्होंने अपने परिचित को फोन किया जिसके बाद वह अपने घर पहुंचे।
अभिनेता सुनिलपाल के अपहरण में शामिल लवी व अर्जुन मुख्य है सुनिलपाल की पत्नी सरिता पाल द्वारा मेरठ में रिपोर्ट दर्ज कराने के बाद अर्जुन को मेरठ पुलिस गिरफ्तार कर चुकी है।सुनील पाल के अपहरण मामले से सम्बन्धित एक आडियो भी वायरल हुई थी जिसमें सुनिलपाल व लवी चौधरी की बात करते हुए थी जिसके कारण सुनिलपाल की मिलीभगत होने का संदेह लगा था बताया गया है कि आडियो एडिट की गई है।