
दोनों पक्षों में हुई मार पीट
संवाददाता दिलीप त्रिपाठी
महमूदाबाद सीतापुर क्षेत्र थाना कोतवाली महमूदाबाद के अन्तर्गत ग्राम बिलौली में रमेश पुत्र हरनाम दिनांक 9/12/2025 को सुबह 6 बजे अपनी सहन की जगह पर अलाव जलाए थे इतने में गुडडू पंडित की पत्नी ने कहा कि धुवां आ रहा है इस बात को लेकर तीन लोगों ने गाली दी और जान से मारने की धमकी दी इस संबंध में रमेश कुमार पुत्र हरनाम द्वारा प्रार्थना पत्र दिया उस प्रार्थना पत्र पर पुलिस ने मुकदमा अपराध संख्या 0503/2024 भारतीय न्याय संहिता ( बी 115(2), 352,351(3) एस एस) 2023 विपक्षीयों प्रति पंजीकृत कर लिया है और पुलिस जांच करने में जुटी हुई है