
नैमिष टुडे
विशाल गुप्ता/सीतापुर
शीतलहर व ठंड के दृष्टिगत जिलाधिकारी अभिषेक आनंद ने देर रात ठंड के बचाव से संबंधित तैयारियों व ब्यवस्थाओ का किया आकस्मिक निरीक्षण।
बस स्टैंड स्थिति रैन बसेरा व अलाव का निरीक्षण कर आवश्यक निर्देश संबंधित को प्रदान किया।रैन बसेरे में ठहरे हुए यात्रियों से बातचीत उनके आने की वजह की जानकारी लिया।रैन बसेरे के रिकार्ड रजिस्टर का अवलोकन किया जिसमें कुल 16 यात्री अंकित मिले।जिम्मेदारों को उचित देखभाल के साथ रजाई, गद्दों की पर्याप्त उपलब्धता बनाये रखने के निर्देश संबंधित को प्रदान किया।अलाव ताप रहे लोगो से वार्ता कर अलाव जलने के समय की जानकारी लिया।अलाव हेतु लकड़ी की पर्याप्त मात्रा बनाये रखने हेतु निर्देशित किया।
जिला अस्पताल स्थिति रैन बसेरे का निरीक्षण कर अलाव, पानी रजाई, गद्देएवम साफ सफाई के निर्देश दिया।जिलाधिकारी ने जनपद के समस्त तहसील प्रशासन को ठंड, शीतलहर के दृष्टिगत सभी तैयारियों को सुनिश्चित कर ब्यवस्थाओ को बनाये रखने के निर्देश प्रदान किया।सभी तहसील के उपजिलाधिकारी रैंडम रैनबसेरों एवम अलाव स्थलों का निरीक्षण करते रहे।ठंड व शीतलहर से कोई जनहानि नही होनी चाहिए यह सुनिश्चित किया जाय।
निरीक्षण के दौरान अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व नीतीश कुमार सिंह, उपजिलाधिकारी सदर अभिनव कुमार यादव, नायब तहसीलदार सदर अतुलसेन सिंह,अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका सीतापुर वैभव त्रिपाठी सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।