
अपनी पैतृक जमीन को बचाने के लिए दर-दर भटक रही बेटी
विपक्षी कर रहे अवैध कब्जा ,
प्रशासन बना मौन पीड़िता परेशान ।
लेखपाल सहित उच्चाधिकारियों पर मिलीभगत के लग रहे आरोप ।
मिश्रित सीतापुर / तहसील क्षेत्र के मछरेहटा निवासी इफाकाजी पुत्री स्वर्गीय मोहम्मद आसिफ ने तहसील में उपजिलाधिकारी पंकज सक्सेना को प्रार्थना पत्र देकर गुहार लगाई है । कि उसकी मोहल्ला थोक दो में बड़ी बाजार के पास उसकी पैतृक भूमि जिसमें पुराना मकान तथा खाली भूमि स्थित है । जो राजस्व अभिलेखों में भी दर्ज है । जिसका टैक्स भी नगर पालिका परिषद मिश्रिख नैमिषारण्य में जमा किया जा रहा है । 7 दिसंबर की रात लगभग 1:30 बजे जानकारी मिली कि उक्त प्लाट पर रात में मलिहाबाद निवासी अयूब खान पुत्र अज्ञात व कुछ अन्य लोगों के द्वारा अवैध रूप से निर्माण किया जा रहा है । पुलिस से संपर्क करने पर निर्माण कार्य रोक दिया गया । लेकिन सुबह फिर निर्माण कार्य प्रारंभ हो गया । पीड़ित के माता-पिता नहीं है । इसी का लाभ उठाकर उसकी कीमती भूमि पर दबंग कब्जा कर रहे हैं । और प्रशासन मौन बना हुआ है । आपको बता दें मिली जानकारी के अनुसार कस्बा मछरेहटा निवासी स्व. लिहा उम्र लग भग 53 वर्ष पत्नी काजी मोहम्मद आसिफ ने प्लाट संख्या एक / 1601 की रजिस्टर्ड वसीयत अपने पैरालाइज अटैक के पड़ते समय पुत्री द्वारा की गई सेवा के एवज में की थी । जो 11 सितंबर 2019 मिश्रित रजिस्टर कार्यालय में रजिस्टर्ड की गई है । जो जिल्द संख्या 161के पृष्ठ 285 से 296 क्रमांक पर दर्ज है । उपजिलाधिकारी मिश्रित पंकज सक्सेना ने कोतवाली इंचार्ज को 10 दिसंबर को इस प्रकरण को लेकर जांच के आदेश दिए थे । लेकिन पीड़ित का कहना है । कि मौके पर कोई भी नहीं पहुंचा । जब कि आरोपी तहसील और पुलिस प्रशासन से मिली भगत करके उक्त भूमि पर वाउंड्रीवाल बना कर जबरिया कब्जा करने का प्रयास कर रहे है । जब सीओ दीपक कुमार सिंह से बात की तो उन्होंने बताया कल मौके पर जाकर जांच की जाएगी दोनों पक्षों को बुलाया गया ।