दिव्यांग फरियादी को एस, डी, एम ने पैसे व जूते मोजे मंगवाकर दिये
संवाददाता दिलीप त्रिपाठी
महमूदाबाद(सीतापुर)
एस डी एम महमूदाबाद शिखा शुक्ला ने शराफत और इंसानियत की मिसाल पेश करते हुए एस डी एम कार्यालय में अपनी फरियाद लेकर पहुंचे ग्राम गुलरामऊ के देशराज जो पैरों से विकलांग हैं सरकार द्वारा उपलब्ध कराई गई ट्राई साइकिल की बैटरी खराब हो जाने की बात बताई जिसपर उन्होंने तुरंद उसके समाधान के लिए संबंधित को निर्देश दिए साथ ही उसके पैरों में जूता मोजा न देख कर उनका दिल भर आया और शराफत की मिसाल पेश करते हुए उसे 500,रुपए नगद,जूता मोजा मंगवाकर उसे दिया जिसकी मौजूद लोगों ने प्रशंसा की देश राज ने उनका आभार जताया इस मौके पर तहसीलदार अनिल कुमार,नायब तहसीलदार दीक्षा शुक्ला मौजूद थीं