
लहरपुर सीतापुर आलोक यादव
लहरपुर भदफर मार्ग पर हुआ भीषण एक्सीडेंट एक की मौत
लहरपुर कोतवाली क्षेत्र के लहरपुर भदफर मार्ग पर लखीमपुर से वापस आते समय चिनिया पेट्रोल पंप के पास किसी अज्ञात वाहन ने बाइक सवार को टक्कर मार दी मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों को एंबुलेंस की सहायता सेC H C लहरपुर में भर्ती कराया गया कोई डॉक्टर ने जीशान पुत्र मोहम्मद आलम उम्र 30 वर्ष मोहल्ला मीरा टोला को मृतक घोषित कर दिया जब्बार पुत्र मोहम्मद आलम उम्र 35 वर्ष मोहल्ला साकुलीपुर की हालत ज्यादा खराब होने पर जिला अस्पताल रेफर किया गया है मौके पर पहुंचे परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हुआ वहीं मृतक जीशान का पंचनामा भरकर शव पीएम के लिए भेजा गया कोतवाली प्रभारी विजेंद्र सिंह ने बताया है पीएम रिपोर्ट आने पर विधिक कार्रवाई कीजाएगी