
सरकारी कार्यों में बाधा बना जलील उर्फ कल्लू का परिवार रायसेनपुर
*आर आर सेंटर बनने से होगी ग्रामीणों को सुविधा*
संवाददाता/दिलीप त्रिपाठी
महमूदाबाद/सीतापुर विकासखंड रामपुर मथुरा क्षेत्र की ग्राम पंचायत रायसेनपुर में सरकारी कार्यों में बाधा बना जलील उर्फ कल्लू का परिवार 175 गाटा संख्या पर अवेध कब्जा करना का बना रहा प्लान पूरा मामला रायसेनपुर ग्राम पंचायत में आर आर सेंटर ग्राम प्रधान बनवा रहे जिसमे दबंग जलील उर्फ कल्लू,नसीम सफी पूरा परिवार अड़चने डाल रहा है ग्रामीणों का कहना है की यह पूरा परिवार काफी दबंग है इस जगह पर काफी वर्षो से सब घूरा लगाते थे यह पूरा परिवार मिलकर सबको गंदी गंदी गालियां मार पीट आए दिन शिकायत करता रहता है इनका पेशा है नसीम जलील खलील कल्लू पत्नी के साथ मिलकर अवैध कब्जा करना चाहते है जब ग्राम प्रधान से निवेदन किया की कूड़ा दान बनवा दो यहां पर सरकार के कार्यों के अनुसार स्वच्छ भारत को देखते प्रधान ने कूड़ा दान बनवाना शुरू किया तबसे इन दबंगों ने बाधा उत्पन्न करना पेशा बन गया मेन रोड से जमीन देख आ गया लालच ग्रामीणों ने बताया की कई बार शिकायत हुई दबंगो की पर कोई कार्यवाही नहीं होती बहुत ही गुंडा किस्म के व्यक्ति है हिंदू समाज की औरतों को छेड़ना उनको गलत नजर से देखना इन ग्रामीणों ने बताया इन दबंगों मकान गाटा संख्या 180 रास्ते में दर्ज है तथा गाटा संख्या 175 में खाद गड्ढे में दर्ज है कल्लू ऊर्फ जमील पुत्र खलील रायसेनपुर इसी से मिला हुआ खेत है प्रधान की शिकायत पर पुलिस फोर्स के साथ लेखपाल कानूनगो उपजिलाधिकारी के आदेश पर अवैध कब्जा हटवा दिया पर आए दिन अधिकारियों को तहरीर देकर परेशान गुमराह करता रहता है पूरा परिवार ग्रामीण भी काफी परेशान इन दबंगों से सरकारी जमीन पर हो रहा सरकारी विकास कार्य आर, आर सेंटर बनने से ग्रामीणों को समस्या मुक्त होगी ऐसा बताया पूरे ग्राम सभा के लोग कूड़ा डाल सकेंगे जबकि यह विकास कार्य ग्राम प्रधान कुमुद गुप्ता ग्रामीणों के लिए बहुत ही अच्छा कार्य किया जा रहा है गग्रामीणों का कहना है की सरकारी कार्य में बाधा डालने पर दबंगों पर हो कठोर कार्यवाही ये अपराधिक किस्म के व्यक्ति है