
कस्बा मिश्रित के शेषनाथ मंदिर परिसर में हुआ विशाल जागरण का आयोजन ।
मिश्रित सीतापुर / महर्षि दधीचि की पावन तपो भूमि पर कस्बा मिश्रित में प्राचीन सीताकुंड तीर्थ पर स्थित भगवान शेषनाथ महादेव मंदिर परिसर में बीते मंगलवार की रात रवि नादान जागरण परिवार कानपुर द्वारा मां भगवती के विशाल जागरण का आयोजन किया गया । कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पधारे नगर पालिका परिषद मिश्रित नैमिषारण्य अध्यक्ष के प्रतिनिधि बबलू सिंह ने मां भगवती की पूजा अर्चना करके कार्यक्रम का शुभारंभ कराया । आयोजित कार्यक्रम में रवि नादान पार्टी कानपुर की गीतकार मानवी तिवारी , हितेश मिश्रा , प्रिंसी , दीपांशी तिवारी ने मां भगवती के गीतों से लोगों को झूमने और तालियां चटकाने पर मजबूर कर दिया । पूरी रात्रि पंडाल तालियों की गड़ गड़ाहट गूंजता रहा । आयोजित कार्यक्रम का आयोजन बसंतू लाल भोजवाल व्दारा किया गया था । कार्यक्रम में क्षेत्र के सैकड़ो मां भक्तों ने भाग लिया ।