लहरपुर /सीतापुर/आलोक यादव
लहरपुर तहसील क्षेत्र के लहरपुर भदफर मार्ग पर ओवरलोड ट्रक आपस में भिड़े
पर्याप्त जानकारी के अनुसार लहरपुर भदफर मार्ग पर ग्राम पंचायत शाहपुर में दो ओवरलोड ट्रक आपस में फंस गए जिसके चलते यातायात को काफी दिक्कत हुई एक ट्रक भदफर की तरफ से खूई लदे ट्रक आ रहा था वही गन्ने से भरा ट्रक खमरिया मील जा रहा था दोनों ट्रक शाहपुर चौराहे पर क्रॉसिंग करते समय आपस में फंस गए जहां खूई लदे ट्रक आपस मे फस गए काफी समय के बाद बड़ी मशक्कत से निकले जिसमें काफी समय यातायात बंद रहा जहां ओवरलोड के चलते प्रतिदिन दर्जनों हादसे हो रहे हैं वही शाहपुर चौराहे पर प्रतिदिन और लोड वाहनों के चलते बड़ी दुर्घटना का सामना करना पड़ सकता है