बरमी के पंचायत भवन में सम्पन्न हुई कोटेदार संगठन की बैठक

बरमी के पंचायत भवन में सम्पन्न हुई कोटेदार संगठन की बैठक ।

मिश्रित सीतापुर / विकासखंड मिश्रित की ग्राम पंचायत बरमी के पंचायत भवन में आज आल इण्डिया फेयर प्राइस शाप डीलर्स एसोसिएशन उत्तर प्रदेश की बैठक सम्पन्न हुई । आयोजित बैठक की अध्यक्षता संगठन के प्रदेश अध्यक्ष राजेश तिवारी ने की । इस बैठक में समस्त नगर व ग्रामीण पदाधिकारी व जिला पदाधिकारीगण और समस्त ब्लाक अध्यक्षो की उपस्थिति रही । बैठक में मुख्य अतिथि प्रदेश अध्यक्ष राजेश तिवारी और प्रदेश महासचिव अशोक कुमार सिंह की उपस्थिति में कमीशन वृद्धि सहित कोटेदारो हेतु आगामी 4 दिसम्बर को होने वाले जवाहर भवन घेराव पर चर्चा की जाएगी । और 200 कमीशन वृद्धि को लेकर 4 दिसंबर को होने वाले जवाहर भवन के घेराव को स्थगित किया । वर्तमान समय में निर्वाचन आयोग द्वारा जारी आदर्श आचार संहिता के चलते कार्यक्रम को स्थगित किया गया है । आयोजित बैठक में विचार कर यह धरना प्रदर्शन 5 फरवरी 2025 को किया जाना सुनिश्चित हुआ है । इस मौके पर अध्यक्ष संगठन के जिला अध्यक्ष राम लखन सिंह यादव , विशाल रस्तोगी , अजय वर्मा , विजय वर्मा , अजय जयसवाल , राजेंद्र , नंदलाल , पवन सिंह , आशीष सिंह , सुधीर मिश्रा , आलोक सिंह , कयूम , नसीम दारा सहित क्षेत्र के सभी कोटेदार उपस्थित रहें ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नमस्कार,नैमिष टुडे न्यूज़पेपर में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 9415969423 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें