दबंगो ने किया युवक पर हमला पुलिस ने कराया मेडिकल,जाँच-पड़ताल शुरू

दबंगो ने किया युवक पर हमला पुलिस ने कराया मेडिकल,जाँच-पड़ताल शुरू

नैमिष टुडे
अभिषेक शुक्ला

सीतापुर। जनपद के थाना हरगांव क्षेत्र के अंतर्गत दबंगो का आतंक इस प्रकार जारी है कि कोई भी व्यक्ति उनके खिलाफ आवाज नहीं उठाता है। प्रदेश की योगी सरकार लगातार गुंडो व माफियाओ के विरुद्ध कठोर कार्रवाई कर उनको सलाखों के पीछे भेज रही है लेकिन कुछ मनबढ़ गुंडे अभी भी अपनी आदतों से बाज नहीं आ रहे हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना इमलिया सुल्तानपुर के ग्राम कुसमा के रहने वाले सत्य प्रकाश मिश्रा पुत्र जयशंकर मिश्रा ने थाना हरगांव में प्रार्थना पत्र देकर बताया कि वह गुरुवार को समय लगभग 2:00 बजे अपने गांव से हरगांव क्षेत्र के एक गांव में अपने निजी काम से जा रहे थे कि जैसे ही वह हरगांव से लहरपुर रोड पर हुमायूंपुर गांव के पास पहुंचे कि अचानक पीछे से आकर डिजायर गाड़ी में सवार विनय सिंह मोनू सिंह कौशल सिंह बड़े सिंह एवं 10 से 15 अज्ञात व्यक्तियों ने उनको सड़क पर घेर लिया फिर उन पर जानलेवा हमला करते हुए मारने पीटने लगे। मारपीट के दौरान पीड़ित गंभीर बरूप से घायल हो गया। आसपास के लोगों के द्वारा बीच बचाव किया गया तो उसे जान से मार देने की धमकी भी उपरोक्त बदमाशों ने दी। इसके बाद पीड़ित के द्वारा थाना हरगांव में प्रार्थना पत्र लेकर न्याय की गुहार लगाई गई है। इस संबंध में थाना अध्यक्ष हरगांव ने बताया कि पीड़ित का त्वरित मेडिकल परीक्षण करा दिया गया है व संबंधित क्षेत्र के दरोगा को जांच हेतु भेजा गया है जांचों उपरांत कठोर व विधिक कार्रवाई की जाएगी एवं पीड़ित को सकुशल उसके घर तक पुलिस के द्वारा भेज दिया गया हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नमस्कार,नैमिष टुडे न्यूज़पेपर में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 9415969423 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें