
चोरी की नीयत से घर में घुसे चोर को गृह स्वामी ने पकड़ा
नैमिष टुडे
अभिषेक शुक्ला
सीतापुर।थाना रामकोट अन्तर्गत ग्राम पंचायत कटिया निवासी महेंद्र राठौर पुत्र रामअवतार के घर बीती रात को बल्लू पुत्र चेतई चोरी करते हुए पकड़े गए और दो चोर भागने में सफल हो गए।पुलिस मौके पर पहुंच कर चोर को गिरफ्तार कर थाने ले गई।बताया जाता है कि यह अन्तर्जनपदीय चोर तथा थाना रामकोट में गुंडा एक्ट तथा सिपाही को गोली मारने का शातिर अपराधी हैं।इसके ऊपर कई मुकदमे थाना रामकोट में दर्ज है। बीती रात चोरी करने गये थे परन्तु मकान मालिक के जाग जाने के कारण बल्लू पकड़ में आ गया तथा दो चोर भाग गये।भवन स्वामी द्वारा 112 नम्बर पर सूचना दी गई 112 पहुंचने पर चोर को थाने ले गई।चोर की निशानी देही पर चोरी का सामना बरामद किया गया है।