राजस्व अभिलेखों में स्थगन आदेश दर्ज कराए जाने की मांग
मिश्रित सीतापुर / परगना मछरेहटा के ग्राम मिर्जापुर दक्षिणी निवासी रामजीवन पुत्र रघुनाथ ने तहसील के संपूर्ण समांधान दिवस अधिकारी को एक शिकायती पत्र देकर आरोप लगाया था । कि उनका एक वाद सुशीला देवी बनाम निर्मल कुमार के नाम न्यायिक तहसीलदार के यहां बिचाराधीन चल रहा है । जिसमें माननीय उच्च न्यायालय द्वारा दिनांक 10 मार्च 2024 को मौके पर यथा स्थिति बनाए रखने हेतु स्थगन आदेश जारी किया गया है । जिसे राजस्व अभिलेखों में दर्ज नहीं किया जा रहा है । इसलिए पीड़ित ने तहसील समांधान दिवस अधिकारी को शिकायती पत्र देकर माननीय उच्च न्यायालय द्वारा जारी स्थगन आदेश को राजस्व अभिलेखों में दर्ज कराया जाने की मांग की हैं ।