सरकारी भूमि पर खड़े लाखों रुपयों के बृक्षों को चोरी से काटकर भू माफिया करा रहे अवैध इमांरत का निर्माण 

सरकारी भूमि पर खड़े लाखों रुपयों के बृक्षों को चोरी से काटकर भू माफिया करा रहे अवैध इमांरत का निर्माण

मिश्रित सीतापुर / विकासखंड मिश्रित की ग्राम पंचायत गुलरिहा के मजरा बहराखेड़ा में पंचायत भवन के पीछे स्थित जंगल झांडी की सरकारी भूमि व सरकारी नाले के पास स्थित भूमि पर खड़े लाखों रुपए के बेसकीमती बृक्षों को गांव के भूमाफियाओं ने चोरी से कटाकर साफ ही नहीं करा दिया । बल्कि सरकारी भूमि पर अवैध कब्जा करके इमांरत का निर्माण कार्य करना भी शुरू कर दिया है । तहसील के राजस्व विभाग में तैनात अधिकारी व कर्मचारी सब कुछ जानकर भी अंजान बने हुए हैं । आपको बता दें । कि ग्राम बहराखेड़ा में पंचायत पंचायत भवन के पीछे स्थित गाटा संख्या 320 व सरकारी नाले के पास स्थित गाटा संख्या 325 में काफी वर्षों पुराने नीम , चांदी , सेमल आदि के सैकड़ो जंगली पेड़ खड़े थे । परंतु एक सप्ताह पहले गांव के ही निवासी दुर्गा प्रसाद व अनुज कुमार आदि ने उन्हें चोरी से कटाकर लाखों रुपए में बेच दिया है । और सभी बृक्षों के जडे जेसीबी मशीन से खुदाकर उपरोक्त भूमि पर क्षेत्रीय लेखपाल और कानून व तहसीलदार को कानूनी कार्यवाही की खुली चुनौती देकर अवैध इमांरत का निर्माण कार्य कराना शुरू कर दिया । ग्रामीणों ने मांमले की सूचना राजस्व विभाग के अधिकारियों को दी ।जिससे क्षेत्रीय लेखपाल मौके की जांच करने गए । परंतु वह लाखों रुपए के काटे गए वृक्षों की कोई बात न करके उनको अवैध निर्माण कार्य कराने से मना कर आए थे । परंतु भूमिया इतने ताकतवर है । कि क्षेत्रीय लेखपाल और कानूनगो को खुली चुनौती देकर अवैध निर्माण कार्य करना बंद नहीं किया । जो बराबर चल रहा है । मांमले में मजेदार बात यह है । कि भाजपा सरकार के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भ्रष्टाचार मुक्त प्रशासन का दावा कर रहे हैं । पर उनके ही मातहत अधिकारी और कर्मचारी उनके आदेशों का पालन नहीं कर रहे हैं । जिसका जीता जागता उदाहरण आज ग्राम बहराखेड़ा में देखा जा सकता है । उपरोक्त भू माफियाओं को यहां के प्रधान अंकित मिश्रा ने रोकने का प्रयास किया । जिससे उन्होंने उनको चुनाव में हरा देने की धमकी देने सहित काफी चुनौती दे डाली । वह इन भू माफिया से डरे और सहमे हुए हैं ।

____________

ग्राम पंचायत बहराखेड़ा के निवासियों का आरोप है । कि क्षेत्रीय लेखपाल और कानूनगो तथा प्रभारी तहसीलदार की मिली भगत से सभी भूमिया लाखों रुपए के सरकारी बृक्षों को चोरी से कटाकर बेंच लिया है । और उनकी ही सह पर सरकारी भूमि पर अवैध कब्जा करके इमांरत का निर्माण कार्य करना शुरू कर दिया है ।

_____________

ग्राम प्रधान अंकित मिश्रा का कहना है । कि उनको जानकारी हुई तो उन्होंने भूमाफियाओं को रोकने का काफी प्रयास किया । परंतु भूमिया नहीं माने । जिस पर उन्होने क्षेत्रीय लेखपाल को मांमले से अवगत कराया । और क्षेत्रीय लेखपाल ने मौके पर पहुंच कर काटे गए लाखों रुपए के बेसकीमती बृक्षों की कोई बात न करके भू माफियाओं से अवैध निर्माण कार्य रोकने की बात कह कर चले आए । फिर भी भू माफिया बराबर निर्माण कार्य कर रहे हैं । आखिर इसका जिम्मेदार कौन ?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नमस्कार,नैमिष टुडे न्यूज़पेपर में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 9415969423 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें