
कोतवाली में बन रही तीन मंजिला इमांरत की शटरिंग टूट जाने से एक मजदूर की हुई मौत दूसरा घायल
मिश्रित सीतापुर / कोतवाली मिश्रित में पुलिस कर्मियों के रहने हेतु निर्मित कराई जा रही इमांरत में आज अचानक शटरिंग टूट जाने के कारण दो व्यक्ति तीन मंजिला इमारत से नीचे गिर गए । जिसमें एक व्यक्ति की मौके पर मौत हो गई है । दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया है । आपको बता दें कि ग्राम काशीपुर मजरा उत्तरधौना निवासी मृतक शुशील कुमार की पत्नी अंजली ने प्रभारी निरीक्षक को एक शिकायती पत्र देकर आरोप लगाया है । कि उनके पति काफी समय से सटरिंग लगाने का कार्य करते थे । शटरिंग अचानक टूट जाने के कारण वह नीचे गिर गए और उनकी मौके पर मौत हो गई है । वहीं ग्राम सरांय बीबी निवासी मनोहर पुत्र पंचम गंभीर रूप से घायल हो गए हैं । जिन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मिश्रित में लाया गया था । परंतु हालत जादा गंभीर होने के कारण चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें जिला मुख्यालय सीतापुर को रेफर कर दिया है । वहां भी हालत ज्यादा गंभीर होने के कारण चिकित्सकों ने ट्रामा सेंटर लखनऊ को रेफर कर दिया है । मृतक की पत्नी का आरोप है । कि कस्बा मिश्रित निवासी गोपाल गुप्ता व दो अन्य सहित मेहंदी हसन मुख्य ठेकेदार द्वारा शटरिंग का कार्य कराया जा रहा था । परन्तु उनके व्दारा कोई सेफ्टी न देने के कारण यह हादसा हो गया हैं । मृतक अपने पिता का अकेला पुत्र था । वहीं घर के पूरे परिवार का मजदूरी करके भरण पोषण करता था । अब उनके परिवार का भरण पोषण करने वाला कोई नही है ।