दीपावली पर सरकार का तोहफा, उज्जवला लाभार्थियों को मिलेगा फ्री एलपीजी सिलेंडर

दीपावली पर सरकार का तोहफा, उज्जवला लाभार्थियों को मिलेगा फ्री एलपीजी सिलेंडर
उज्जवला लाभार्थियों को निःशुल्क एलपीजी सिलेण्डर का वितरण कराए: डीएम
ल्खीमपुर खीरी दीपावली के अवसर पर पीएम उज्जवला योजना के सभी लाभार्थियों को निःशुल्क रसोई गैस सिलेण्डर वितरित किया जाना है। डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल ने सभी संबंधित अफसर को निर्देशित करते हुए कहा कि इस सम्बन्ध में समय से सारी औपचारिकताएं पूर्ण कर ली जाए। प्रत्येक दशा में दीपावली से पूर्व सभी लाभार्थियों को रसोई गैस सिलेण्डर उपलब्ध करा दिया जाए। डीएम ने पीएम उज्जवला योजना के सभी लाभार्थियों में निःशुल्क एलपीजी सिलेण्डर वितरण कराने हेतु विकय प्रबन्धक (एलपीजी), आईओसीध्जिला समन्वयक, पीएम उज्जवला योजना को निर्देशित किया कि निःशुल्क एलपीजी सिलेण्डर की उपलब्धता लाभार्थियों को सुनिश्चित कराने हेतु जनपद में तैनात एचपीसी, बीपीसी आयल कम्पनी के अधिकारियों के साथ समन्वय स्थापित करते हुए पीएम उज्जवला योजना के तहत दीपावली पर्व पर सभी उज्जवला योजना के लाभार्थियों में निःशुल्क एलपीजी सिलेण्डर का वितरण नियमानुसार कराते हुए जनपद की समस्त एलपीजी गैस एजेन्सी व गोदाम पर उक्त योजना का व्यापक प्रचार-प्रसार कराना सुनिश्चित करें तथा उक्त कार्य की प्रगति से प्रत्येक सप्ताह डीएसओ के माध्यम से उन्हें अवगत करायेंगें।डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल ने कहा कि खाद्यान्न वितरण के सम्बन्ध में सभी एसडीएम, डीएसओ, एआरओ , पूर्ति निरीक्षक आदि सम्बन्धित अधिकारी यह सुनिश्चित करेगें कि शासन द्वारा समय-समय पर जारी निर्देशों का अनुपालन करते हुए क्षेत्र में रेण्डम जाँचध्निरीक्षण कर खाद्यान्न वितरण पर सतर्क दृष्टि रखना सुनिश्चित करें तथा कृत कार्यवाही सेअधोहस्ताक्षरी को नियमित रूप से अवगत कराना सुनिश्चित करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नमस्कार,नैमिष टुडे न्यूज़पेपर में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 9415969423 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें