
खाद्य सामग्रियों के लिए गए सैंपल से मचा हड़कंप,
नैमिष टुडे अभिषेक शुक्ला,
जनपद सीतापुर की तहसील सिधौली क्षेत्र के कमलापुर कस्बे में उस समय हड़कंप मच गया जब खाद्य विभाग की टीम के साथ उप जिलाधिकारी सिधौली अनिल रस्तोगी क्षेत्राधिकारी सिधौली कपूर कुमार भारी पुलिस बल के साथ कमलापुर कस्बे की मिठाई की दुकानों पर छापेमारी करने लगे सुबह करीब 11:00 उप जिलाधिकारी सिधौली अनिल रस्तोगी व क्षेत्राधिकारी सिधौली कपूर कुमार कमलापुर कस्बे पहुंचकर जिनके साथ खाद्य विभाग की टीम भी मौजूद रही टीम ने बाबूराम मिष्ठान भंडार में मिठाई के नमूने भरे फिर छोटे हलवाई और बड़े हलवाई की दुकान पर भी छापामारी की यहां भी खाद्य सामग्री की सैंपलिंग की गई तो वही दूसरी तरफ जांच टीम की सूचना के बाद कई दुकानदार अपनी-अपनी दुकान का शटर गिराकर मौके से भाग निकलने में कामयाब रहे जांच टीम के इस छापेमारी से पूरे दिन कमलापुर कस्बे में सन्नाटा पसरा दिखाई देता रहा इस विषय पर उप जिलाधिकारी सिधौली से बात की गई तो उन्होंने बताया की इस तरह की विभागीय कार्यवाही अनवरत जारी रहेगी