श्रीचंद्र भगवान इण्टर कालेज में हुआ भव्य विज्ञान प्रदर्शिनी का आयोजन

श्रीचंद्र भगवान इण्टर कालेज में हुआ भव्य विज्ञान प्रदर्शिनी का आयोजन

 

मिश्रिख सीतापुर / मिश्रित कतुबनगर रोड पर स्थित एस.सी.बी.ग्रुप ऑफ कालेज में विज्ञान प्रदर्शिनी का आयोजन किया गया । जिसमें मुख्य अतिथि उपजिलाधिकारी मिश्रित पंकज कुमार सक्सेना ने फीता काटकर प्रदर्शिनी का शुभारंभ किया । उन्होंने बच्चों के द्वारा तैयार किये गये विभिन्न मॉडलों को देखकर उनकी प्रशंसा की । बच्चों के द्वारा बनाये गये विभिन्न मॉडलों में अंग्रेजी माध्यम के कक्षा-10 के छात्रो व प्रखर,यशराज द्वारा बनाया गया माइल वेकार जीजो से विधुत उत्पन्न करना को प्रथम स्थान,व कक्षा-1 के छात्रों अनुभव, आभास,अन्नू तथा पलक द्वारा बनाये गये माडल रोबोट को द्वितीय स्थान तथा कक्षा 10 के छात्रो अमन,आशुतोष,निर्भय तथा शिवांक के द्वारा बनाये गये मॉडल को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ । वहीहिदी माध्यम के कक्षा 9 के छात्रों शिवम , आयुष , राजवीर अनिकेत , मनीष के द्वारा बनाये गये माडल एटीएम मशीन को प्रथम 11 विज्ञान के छात्रा नेहा , प्रगति , प्रीती द्वारा बनाये गये जेसीवी को एवं तथा 11 आर्ट के अमन सक्षम , शिवांगी , जनिन्द्र तथा प्राची को स्थान मिला । हिन्दी माध्यम जूनियर विभाग कसा -ब के छाताओं साक्षी, शीता , रागिनी , काजल , लक्ष्मी , वैष्णवी के द्वारा बनाये गये । माँडल आँख को प्रथम स्थान , कक्षा एक की छात्रा मोहन , अभण मयंक जितिन , रिकल , आनंद के माँडल वायु प्रदूषण को द्वितीय तथा कक्षा-9 के बालको मे शोभित , बिलाल , अभिषेक आशुतोष , सौरभ के माँडल सोलर सिस्टम को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ । विद्यालय में विशिष्ट अतिथि के रूप में डाा . मधूसूदन दीक्षित , एम डी इण्टर कालेज के पूर्व पेस्पिल राजकुमार शुक्ला , विद्यालय की प्रबंधिका डाा.रिन्टू सिंह , अध्यक्ष महान्त बाबा सियाराम दास, एचओडी समीर गौतम , अमित मोहन शुक्ला , गोविंद शुक्ला तथा समस्त अध्यापक अध्यापिकाएं मौजूद रही ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नमस्कार,नैमिष टुडे न्यूज़पेपर में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 9415969423 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें