गोला बाबा स्थान पर चल रहे मेले में राम लीला का हो रहा मंचन

गोला बाबा स्थान पर चल रहे मेले में राम लीला का हो रहा मंचन ।

जय श्रीराम के नारो से गुंजायमान हो रहा पाण्डाल ।

मिश्रित सीतापुर / मिश्रित क्षेत्र के ग्राम नईबस्ती में प्रत्येक वर्ष की भांति गोला बाबा स्थान पर मेले का आयोजन चल रहा है l आयोजित मेले में हरगांव तिहार से आई रामलीला पार्टी व्दारा राम लीला का मंचन किया जा रहा है । आयोजित मेले में रामलीला की प्रस्तुत झाकियों को देखकर दर्शक जहां भाव बिभोर हो रहे है । जय श्रीराम के जयकारों पाण्डाल गुंजायमान हो रहा है । इस अवसर पर मेला संचालक आनंद अवस्थी , नरेंद्र अवस्थी , विजय अवस्थी , निर्मल अवस्थी , पंकज शुक्ला , रजत अवस्थी , कमलेश मिश्रा , राजबहादुर यादव , श्यामा कुमार मौर्य , वीरू अवस्थी , शिवम , रवि आदि हजारों की संख्या में लोग मौजूद रहे l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नमस्कार,नैमिष टुडे न्यूज़पेपर में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 9415969423 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें