बिजली विभाग की लापरवाही से गई थी दो युवकों की जान, 4 महीने बाद मिला मुआवजा

बिजली विभाग की लापरवाही से गई थी दो युवकों की जान, 4 महीने बाद मिला मुआवजा।

विधायक ने मृत दोनों युवकों के परिजनों को सौंपा मुआवजा धनराशि का स्वीकृति पत्र।

जौनपुर/ब्यूरो प्रमुख अरुण कुमार दुबे नैमिष टुडे

सिंगरामऊ। विद्युत विभाग की लापरवाही से हाईटेंशन तार की चपेट में आने से जौनपुर जिले के सिंगरामऊ में दो युवकों की मौत हो गई थी ।ज्ञात हो की बीते 4 जुलाई को हाई टेंशनतार की चपेट में आने से बछुआर गांव निवासी रविशंकर तिवारी22 वर्ष और श्याम सिंह यादव 22 वर्ष का घटनास्थल पर ही तड़प तड़प कर मौत हो गई। घटना के 4 महीने बाद परिजनों को मुआवजा मिला। मंगलवार को दोनों मृतकों के परिवारजनों को स्थानीय विधायक रमेश चंद्र मिश्र ने घर पहुंच कर पांच- पांच लाख रुपए का स्वीकृति पत्र दिया और बताया दोनों के परिवार जन के खाते में पांच – पांच लाख रुपए पहुंच गए है।
मौके पर उपस्थित बिजली विभाग के अधिकारियों को दोनों मृतकों के परिवार के एक- एक व्यक्तियों को संविदा पर नियुक्त करने का निर्देश दिया। इस मौके पर अधिशाषी अभियंता रमेश चंद्र, एसडीओ कौशल कुमार, नरसिंह तिवारी, बलराम मिश्र, विनोद तिवारी, सत्यम मिश्र, अम्बुज तिवारी, राहुल मिश्र आदि उपस्थित रहे

किसानों को खेतों में जाने से लगता है डर,लटके है हाई टेंशन तार।

हाई टेंशन वायर की चपेट में आने से जा चुकी है दो नौजवान युवको की जाने पर नही जगा विभाग।

गांव में दो नौजवान युवको की मौत हो गई पर विद्युत महकमा आज।तक जगा नही है। किसी और बड़ी घटना के इंतजार में आस लगाकर कर्मचारी बैठे हुए हैं। क्षेत्रीय लोगों का कहना है कि विद्युत विभाग का बिजली का पोल की टूटने और कई जगह पोल झुकने की जानकारी कुछ दिन पहले ही सूचना दी गई थी और जल्द ही इस लाइन को ठीक कराने का आश्वासन मिलता है । लेकिन इसके बावजूद भी विभाग की टीम इस गांव में फैले हाईटेंशन विद्युत को दुरुस्त नहीं कर रहा है जिससे किसानों को खेतों में जाने से डर लगता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नमस्कार,नैमिष टुडे न्यूज़पेपर में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 9415969423 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें