
मिशन शक्ति के तहत पुलिस कार्यालय व पुलिस लाइन्स की महिला पुलिस बटालियन ने फ्लैग मार्च निकाला
जौनपुर/ब्यूरो प्रमुख अरुण कुमार दुबे नैमिष टुडे
शासन-प्रशासन के निर्देशों के क्रम में पुलिस कप्तान डीए0 अजय पाल शर्मा के निर्देशन में मिशन शक्ति विशेष अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण व क्षेत्र के अधिकारी नगर देवेश सिंह एवं क्षेत्र के अधिकारी सहायक कमांडेंट प्रतिमा वर्मा के पर्यवेक्षण व नेतृत्व में तलहटी, लाइन मार्केटिंग, जफराबाद व महिला थाना की पुलिस महिला कर्मचारी के अतिरिक्त पुलिस कार्यालय/पुलिस लाइन की महिला कर्मचारी तथा थाना से पदस्थापित प्रभारी महिला उ0नि0 कंचन पांडे व महिला उ0नि0 आरती सिंह तथा महिला सलाह व महिला बाल सुरक्षा संगठन से महिला प्रभारी महिला उ0नि0 पुष्पा देवी भी शामिल रही।
पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में बड़े जोश और हर्ष उल्लास के साथ रैली मार्च का आयोजन किया गया। जॉर्जिया में मार्च में पुलिस लाइन से अलग-अलग राज्यों में अलग-अलग जगहों पर पुलिस लाइन की नियुक्ति समाप्त हो गई। मिशन शक्ति प्रचार-प्रसार के लिए थाना व पुलिस कार्यालय तथा पुलिस लाइन की सभी महिला कर्मचारियों द्वारा इस कार्गो मार्च में महिलाओं एवं अभ्यर्थियों को बाहर निकाला गया।