
पुलिस स्मृति दिवस: लखनऊ में शहीदों को दी गई श्रद्धांजलि, सीएम ने की महत्वपूर्ण घोषणाएँ
सुयश शुक्ला लखनऊ
लखनऊ सोमवार को रिजर्व पुलिस लाइन्स में ‘पुलिस स्मृति दिवस’ के अवसर पर एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें देश की सुरक्षा और सेवा में अपने प्राणों की आहुति देने वाले शहीद पुलिस जवानों को श्रद्धांजलि दी गई। इस अवसर पर सीएम योगी आदित्यनाथ उपस्थित रहे
कार्यक्रम की शुरुआत शहीदों की तस्वीरों पर पुष्पांजलि अर्पित करके की गई। सीएम योगी ने मौन धारण कर शहीद जवानों को श्रद्धांजलि दी जिन्होंने अपने कर्तव्यों की रक्षा करते हुए अपने प्राणों की बलि दी। पुलिस महानिदेशक ने अपने संबोधन में कहा कि शहीदों की कुर्बानियां कभी व्यर्थ नहीं जाएंगी इस अवसर पर सीएम योगी कई महत्वपूर्ण घोषणाएँ कीं। उन्होंने पुलिस वर्दी भत्ते में 70 प्रतिशत की वृद्धि की घोषणा की, जिससे पुलिसकर्मियों को बेहतर सुविधाएँ मिलेंगी। इसके अलावा, बैरक में रहने वाले आरक्षियों के लिए पुलिस अकोमोडेशन अलाउंस में 25 प्रतिशत की वृद्धि की गई है। सीएम ने यह भी बताया कि राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय खेलकूद में प्रतिभाग करने वाले खिलाड़ियों के प्रशिक्षण और आहार जैसे मदों के लिए अगले वित्तीय वर्ष के बजट में 10 करोड़ रुपये बढ़ाए जाएंगे। इन घोषणाओं का कुल खर्च राज्य सरकार 115 करोड़ रुपये उठाएगी। योगी आदित्यनाथ ने कहा कि ये कदम पुलिस बल और खिलाड़ियों की भलाई के लिए उठाए गए हैं, जिससे उनके मनोबल में वृद्धि होगी। उन्होंने पुलिस बल की सेवा और समर्पण की सराहना की, साथ ही खेल क्षेत्र में भी सरकार के समर्थन का आश्वासन दिया। इस प्रकार, सरकार ने सुरक्षा और खेल दोनों क्षेत्रों में सुधार के प्रति अपनी प्रतिबद्धता व्यक्त की है।