राह चलते लोगों से मोबाइल लुटने वाले दो शातिर अभियुक्तों को किया गिरफ्ता

राह चलते लोगों से मोबाइल लुटने वाले दो शातिर अभियुक्तों को किया गिरफ्तार

नैमिष टुडे विष्णु सिकरवार

आगरा। जनपद राह चलते लोगों से मोबाइल लुटने वाले दो शातिर चोरों को थाना ट्रांस यमुना पुलिस ने किया गिरफ्तार बता दें कि 21 सितंबर को थाना ट्रांस यमुना पर एक व्यक्ति द्वारा तहरीर दी गई थी। जिसमें पीड़ित द्वारा बताया गया की बीस सितंबर को उसका मोबाइल दो मोटरसाइकिल सवार अज्ञात चोर उसका मोबाइल छीनकर भाग गये थे। दूसरी घटना दस अक्टूबर को थाना ट्रांस यमुना पर एक युवक द्वारा तहरीर दी गई थी जिसमें 9 अक्टूबर को युवक नुनिहाई फैक्टरी के काम करके घर वापस आ रहा था। जैसे ही वो हनुमान बगीची चौराहे चन्दन नगर पहुंचा तो उसी समय उसके मोबाइल पर फोन आया और पीड़ित बात करते हुए घर जा रहा था। इतने में सामने से दो मोटरसाइकिल सवार अज्ञात चोर आये और उसके हाथ से मोबाइल फोन छीनकर भाग गये 11 अक्टूबर को थाना ट्रांस यमुना पुलिस टीम द्वारा गश्त व चैकिंग की जा रही थी। इस दौरान मुखबिर द्वारा प्राप्त सूचना के आधार दो अभियुक्त अरमान पुत्र इरशाद निवासी 100 फुटा रोड अम्बेडकर पार्क अब्बास गली थाना ट्रांस यमुना सोनू पुत्र राकेश निवासी नगला किशनलाल थाना ट्रांस यमुना को खन्‍डर पडी काशीराम आवास योजना डी ब्लाक कालिन्दी बिहार से घटना मे प्रयुक्त मोटरसाइकिल व चोरी के दो मोबाइल के साथ गिरफ्तार कर लिया गया किया। पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार अभियुक्तों से बरामद हुए मोबाइल के बारे पूछताछ की गयी तो अभियुक्त अरमान व अभियुक्त सोनू ने बताया कि ये मोबाइल उन दोनों ने चन्दन नगर तथा दूसरा मोबाइल यूनियन बैंक के सामने शाहदरा से छिना था। बरामद मोटरसाइकिल के बारे में अभियुक्तों से पूछताछ की गई तो बताया कि वे इसी मोटरसाइकिल से मोबाइल छीनने की घटनाओं को अन्जाम देते थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नमस्कार,नैमिष टुडे न्यूज़पेपर में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 9415969423 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें