सुभम सोनी का सराहनीय कार्य देखकर लोग खूब कर रहे तारीफ

सुभम सोनी का सराहनीय कार्य देखकर लोग खूब कर रहे तारीफ

गाय को तड़फता देख पसीज गया दिल

संवाददाता/ दिलीप त्रिपाठी

महमूदाबाद / सीतापुर ब्लाक रामपुर मथुरा सदरपुर क्षेत्र के गोडैचा चौराहा पर स्थिति फल वाली दुकान के सामने कल दिनाँक 3,10,24 को दोपहर में अचानक अज्ञात वाहन के टक्कर से मोवैसी का एक्सीडेंट हो गया और पैर में गंभीर चोट लगने से गाय चलने में भी दिक्कत हो रही तभी बताया लोगो ने की जानकारी मिलते ही सुभम सोनी ने तुरंत पहुंचकर मौके पर गाय को देखा और 1962 पर काल करके समस्या बताया एम्बुलेंस सेवा मौके पर पहुंची डाक्टरों ने तुरंत इलाज किया दूसरे दिन दुबारा देख रेख के लिए काल किया चौराहे पर देख लोगो ने बताया की आज दिनांक 4,10,24 को बार बार गाय का हाल देखना बहुत ही सराहनीय कार्य हिंदू धर्म में गौ माता की पूजा अर्चना की जाती है सुभम सोनी के द्वारा यह कार्य देख लोगो के मन में दया भाव जागृत हुआ लोगो के मन में जानवर के प्रति इतना भाव देख लोग हो गए सोचने को मजबूर यह बताया की आज फिर पहुंची मौके पर एंबुलेंस गाय को देखकर बताया अब बेहतर है स्वास्थ्य चल फिर सकती है गाय की हालत में सुधार है
उत्तर प्रदेश की योगी सरकार लगातार गायों की सुरक्षा हेतु गौशाला बनवाए गए ताकि चौराहों पर ना घूमें पर जिम्मेदार ध्यान नही दे रहे है सुभम सोनी से जानकारी ली गई तो बताया की मैने जब देखा तो मेरा मन पसीज गया देखकर रहा नही गया ए भी तो एक जानवर है और बोल नही सकते पर इन्हें भी दर्द होता है किसी से अपना दर्द कह नही सकते पर हम सबकी जिम्मेदारी है की ध्यान रखे और ऐसे ही मदद करे गौ माता हिंदू धर्म में पूजा होती है हम सब का दायित्व है कि इस हिंदू धर्म को जागृत करने के लिए हम सबको छोटे-छोटे काम करने पड़ते हैं और सभी को यह सीखना चाहिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नमस्कार,नैमिष टुडे न्यूज़पेपर में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 9415969423 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें