कॉलोनी में निकला 15 फीट लंबा अजगर एक घंटे चला रेस्क्यू ऑपरेशन अजगर देखने को लगी लोगों की भीड

कॉलोनी में निकला 15 फीट लंबा अजगर एक घंटे चला रेस्क्यू ऑपरेशन अजगर देखने को लगी लोगों की भीड

नैमिष टुडे विष्णु सिकरवार

आगरा। जनपद की एक कॉलोनी में सीवेज स्लैब के नीचे लोगों ने विशाल अजगर को देखा। अजगर निकलने की सूचना पर लोगों की भीड़ लग गई। सूचना पर वाइल्ड लाइफ की टीम मौके पर पहुंच गई। टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद अजगर को रेस्क्यू किया प्राप्त जानकारी के अनुसार आगरा की आवासीय कालोनी कानन वन रेजीडेंसी, कालिंदी विहार में सीवेज स्लैब के नीचे लोगों ने अजगर को देखा। अजगर 15 फीट लंबा था। वाइल्डलाइफ एसओएस रैपिड रिस्पांस यूनिट तत्काल ही स्थानीय निवासियों की काल पर पहुंची। वहां पर काफी भीड़ लगी थी टीम ने अजगर को रेस्क्‍यू करने के लिए काम शुरू किया लेकिन भीड़ के चलते उन्हें परेशानी का सामना करना पड़ा। करीब घंटे भर चले ऑपरेशन में सावधानीपूर्वक अजगर को यहां निकाला गया। कुछ देर निगरानी में रखने के बाद अजगर को वापस जंगल में छोड़ दिया गया। अजगर को उठाने में पांच लोगों की मदद लेनी पड़ी वाइल्डलाइफ एसओएस के सह संस्थापक और सीईओ कार्तिक सत्यनारायण ने बताया कि ‘भीड़भाड़ वाले शहरी इलाके में इतने बड़े अजगर का पाया जाना और उसको बचाना कभी आसान नहीं होता। हम स्थानीय अधिकारियों और पुलिस के सहयोग के लिए आभारी हैं, जिन्होंने यह सुनिश्चित किया कि बचाव अभियान सुचारू रूप से चले वाइल्डलाइफ एसओएस के डायरेक्टर कंज़रवेशन प्रोजेक्टस बैजूराज एमवी ने कहा कि ‘बड़ी भीड़ ने आपरेशन में महत्वपूर्ण चुनौतियां पेश कीं, लेकिन हमारी टीम ने कठिन परिस्थितियों में तेजी से काम किया। हमें खुशी है कि अजगर को सुरक्षित जंगल में वापस छोड़ा जा सका।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नमस्कार,नैमिष टुडे न्यूज़पेपर में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 9415969423 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें