बजरंगदल के कार्यकताओं ने संदिग्ध महिला को परिजनों के किया हवाले

बजरंगदल के कार्यकताओं ने संदिग्ध महिला को परिजनों के किया हवाले

नैमिष टुडे
अभिषेक शुक्ला

सिधौली: कस्बे के मिश्रिख बस स्टाप में एक महिला को कुछ अज्ञात लोगों के द्वारा टेंपो में बैठकर वार्तालाप किया जा रहा था। मौके पर बजरंग दल के कुछ कार्यकर्ताओं ने इस घटना को देखकर फौरन इस मामले की जानकारी सिधौली पुलिस को दी एवं महिला को लेकर कोतवाली सिधौली पहुंचे इसके बाद इस पूरे प्रकरण को पुलिस प्रशासन को संज्ञान दिया गया महिला के द्वारा बताए गए गांव में जब बजरंग दल के कार्यकर्ता पहुंचे तो उन्हें ज्ञात हुआ कि महिला तीन दिन से अपने ससुराल से लापता है एवं अपने मायके भी नहीं पहुंची थी। जिसके बाद महिला के परिजन फौरन कोतवाली सिधौली पहुंचे। पुलिस एवं बजरंग दल के कार्यकर्ताओं के सहयोग से परिजनों को सुरक्षित महिला सुप्रदा कराया गया है। बता दे की महिला का कहना है कि उसका पति दिल्ली में रहता है एवं प्रेम प्रसंग के चलते महिला को आए दिन प्रताड़ित करता है ससुराल एवं मायके पक्ष के लोग भी महिला का सहयोग नहीं कर रहे थे इस वजह से वह लाचार होकर घर से बाहर निकली थी। पुलिस के अनुसार सूचना महिला के पति को दे दी गई है दिल्ली से महिला के पति को सिधौली बुलाया गया है। फिलहाल अभी महिला को परिजनों के हवाले कर दिया गया है। इस मौके पर बजरंगदल कार्यकर्ता नगर संयोजक अतुल तिवारी, सूरज गुप्ता, उदय वाल्मीकि निशांत वाल्मीकि,के साथ कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नमस्कार,नैमिष टुडे न्यूज़पेपर में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 9415969423 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें