
समाज सेवी संस्था आगरा राउंड टेबल द्वारा विद्यालय में किया सेवा परियोजना का आयोजन
विष्णु सिकरवार
आगरा। आगरा राउंड टेबल 279 और आगरा लेडीज़ सर्कल 161 के संयुक्त प्रयास से परिषदीय विद्यालय पुलिस लाइन में एक विशेष सेवा परियोजना का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के अंतर्गत बच्चों के स्वास्थ्य और रचनात्मक विकास पर विशेष ध्यान दिया गया। कार्यक्रम की शुरुआत दंत परीक्षण शिविर से हुई, जिसमें विशेषज्ञ दंत चिकित्सकों द्वारा छात्रों का नि:शुल्क दंत परीक्षण किया गया। शिविर का उद्देश्य बच्चों में मौखिक स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता फैलाना था। इसके साथ ही, सभी छात्रों को दंत किट वितरित की गई, जिसमें टूथब्रश, टूथपेस्ट और माउथवॉश शामिल थे, ताकि वे नियमित रूप से अपने दांतों की सफाई कर सकें और स्वस्थ जीवनशैली अपनाएं,कार्यक्रम में भोजन वितरण की भी व्यवस्था की गई। जिसमें पौष्टिक और स्वच्छ भोजन छात्रों और विद्यालय के कर्मचारियों को उपलब्ध कराया गया। यह पहल छात्रों के शारीरिक स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए की गई थी। इस अवसर पर एक विशेष गणेश प्रतिमा निर्माण कार्यशाला भी आयोजित की गई, जिसमें छात्रों ने मिट्टी से पर्यावरण-अनुकूल गणेश प्रतिमाओं का निर्माण किया। यह कार्यशाला बच्चों के रचनात्मक कौशल को प्रोत्साहित करने और पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से आयोजित की गई थी। आयोजन के दौरान आगरा राउंड टेबल 279 और आगरा लेडीज़ सर्कल 161 के प्रतिनिधियों ने बच्चों के साथ बातचीत की और इस प्रयास को सफल बनाने में उनका महत्वपूर्ण योगदान रहा। विद्यालय की प्रधानाचार्य नरगिस बेगम ने इन संगठनों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा, “ऐसी सेवामूलक गतिविधियाँ बच्चों में सामाजिक जिम्मेदारी और जीवन कौशल को विकसित करने का सर्वोत्तम माध्यम हैं।कार्यक्रम में उपस्थित एआरपी कर्ण सिंह धाकड़ ने बच्चों को शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य से संबंधित जानकारी दी एवं उनके रचनात्मक विकास और समाज के प्रति जिम्मेदारी पर चर्चा की,विद्यालय में आयोजित कार्यक्रम में चेयरपर्सन निधि अग्रवाल,सेक्रेटरी साक्षी अग्रवाल,अंकिता माथुर,रूबी गुप्ता, हिमानी अग्रवाल,श्रेया भुड़िराजा मुख्य रूप से उपस्थित रहीं।