
सीतापुर 3 माह बकाया मजदूरी का पैसा मांगने पर भड़का कोटेदार का बेटा
नैमिष टुडे अनुराग मिश्रा गोलू
आपको बताते चलें सीतापुर थाना लहरपुर के अंतर्गत भदफर चौकी क्षेत्र के ग्राम निमिया सेखानापुर निवासी सरोज पुत्र लेखपाल दिव्यांग अपने कोतवाली प्रभारी मुकुल प्रकाश वर्मा को बीते 18 दिसंबर को लिखित प्रार्थना पत्र देकर बताया था कि वह गांव के ही निवासी ग्राम राम जीवन कोटेदार के वहां मजदूरी करता था जिसके अंतर्गत वह कोट के लाभार्थियों से अंगूठा लगवा कर राशन वितरण करता था कोटेदार द्वारा बीते तीन माह से पीड़ित सरोज का पैसा नहीं दिया गया था पीड़ित ने प्रार्थना पत्र के माध्यम से बताया कि 16 सितंबर को उसने अपने तीन माह का बकाया मजदूरी का पैसा जब कोटेदार से मांगा तो कोटेदार रामजीवन के पुत्र सुभाष ने पीड़ित सरोज को बद्दी बद्दी गालियां देते हुए लाखों व डंडे से जमकर मारा जिसके चलते पीड़ित के पैरों तथा आंखों में गंभीर चोटें वहीं पिछले तीन दिनों से पीड़ित का इलाज चल रहा था वहीं अगले दिन पुलिस ने पीड़ित पक्ष का कोटेदार से समझौता कर दिया वहीं रविवार को इलाज के दौरान पीड़ित सरोज की मौत हो गई जिसमें जिसमें परिजनों ने गांव में जमकर हंगामा काटा घटना के सूचना मिलते ही भारी पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे कोतवाली प्रभारी मुकुल प्रकाश वर्मा भदफर चौकी प्रभारी धर्मेंद्र बहादुर सिंह ने पुलिस बल के साथ आकर्षित परिजनों को समझाते हुए शव को पंचनामा करवाने के लिए पीएम के लिए भेज दिया और पुलिस ने परिजनों से बोला कि आरोपियों को इस मामले की जांच करके विरुद्ध कार्रवाई होगी परिजनों के घर वालों को आश्वासन दिलाया