
डीएम की अध्यक्षता में पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली सोलर प्रकोष्ठ की बैठक सम्पन्न
नैमिष टुडे
अभिषेक शुक्ला
सीतापुर। जिलाधिकारी अभिषेक आनंद की अध्यक्षता में कार्यालय कक्ष में पी0एम0 सूर्य घर मुफ्त बिजली योजनान्तर्गत विद्युत सोलर प्रकोष्ठ की बैठक सम्पन्न हुयी। बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि पी0एम0 सूर्य घर मुफ्त बिजली योजान्तर्गत जनपद सीतापुर में निर्धारित लक्ष्य की पूर्ति हेतु अधिक से अधिक विद्युत उपभोक्ताओं के घरों पर सोलर रूफटाप संयंत्र की स्थापना को बढ़ावा दिया जाये। इसके लिये व्यापक प्रचार-प्रसार सुनिश्चित करने के निर्देश भी जिलाधिकारी ने दिये। उन्होंने इम्पैनल वेण्डरों को भी निर्देश दिये कि शासन की महत्वाकांक्षी योजना को लागू करने में सहयोग करें। जिलाधिकारी ने योजनान्तर्गत अधिक से अधिक आवेदन कराये जाने हेतु भी निर्देशित किया।
यू0पी0 नेडा के परियोजना अधिकारी कमलेश यादव द्वारा अवगत कराया गया कि पी0एम0 सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना मा0 प्रधानमंत्री जी की महत्वाकांक्षी योजनाओं में सम्मिलित है उक्त योजना के अन्तर्गत बिजली विभाग के घरेलू उपभोक्ता अपने घर पर आनग्रिड सोलर प्लान्ट लगाकर अधिकतम रू0 108000/- की सब्सिडी प्राप्त कर सकते हैं, जिसमें केन्द्र सरकार द्वारा रू0 78000/- एवं राज्य सरकार द्वारा रू0 30000/- का अनुदान सम्मिलित है। केन्द्र सरकार द्वारा निर्धारित लक्ष्य के सापेक्ष जनपद में बीस हजार सोलर रूफटाप संयन्त्र स्थापित किया जाना लक्षित है।
उन्होंने बताया कि यह योजना बहुत ही फायदेमंद योजना है, इस योजना के माध्यम से उपभोक्ता प्राकृतिक ऊर्जा का उपयोग करके पर्यावरण के प्रति अपनी जिम्मेदारी निभा रहे हैं तथा बिजली बिल के बोझ से भी मुक्त हो रहे हैं। राज्य सरकार व केन्द्र सरकार द्वारा भी इस योजना को प्रभावी बनाये जाने हेतु कई प्रयास किये गये हैं तथा सब्सिडी देकर लोगों को अधिक से अधिक प्रेरित किया गया है।बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी निधि बंसल अपर जिलाधिकारी न्यायिक सुनील कुमार सिंह, विद्युत विभाग के अधिकारी सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।