
सीतापुर
ब्लाक पहला ग्राम टेडवा
कई महीनो से अध्यापिका गायब
संवाददाता/दिलीप त्रिपाठी
महमूदाबाद/सीतापुर विकासखंड क्षेत्र पहला ग्राम टेडवा मैं बना प्राथमिक विद्यालय जिसमें शिवांगी अध्यापिका कई महीनो से गायब विद्यालय में ना ही उनकी उपस्थिति और ना ही बच्चों के पढ़ाई के भविष्य में कोई प्रकार की सुनवाई अध्यापिका जी से बात करने पर अध्यापिका जी ने बताया कि बच्चों को हम पढ़ रहे हैं कि आप पढ़ रहे हैं अध्यापिका जी ने अब कहा कि गार्डन बच्चों के साथ खिलवाड़ करते हैं कभी भी बच्चों को समय पर नहीं भेजते हैं लेकिन जब मीडिया कर्मी पहुंची जांच करने प्राथमिक विद्यालय में तो मौके पर केवल एक अध्यापिका जिनका नाम गरिमा जी है और नीलम मैडम से बात करने पर जानकारी मिली कि शिवांगी अध्यापिका कभी-कभी विद्यालय आती हैं और उनके महीने में एक बार ही विद्यालय आती हैं और अध्यापिका जी से बात करने पर मीडिया कर्मी से बताएं कि आप जाइए और मुझे से करवाई लेकर आई तब हमसे बात करिए योगी सरकार कह रही है कि बच्चों के साथ कभी खिलवाड़ न किया जाए लेकिन शिवांगी अध्यापिका का कहना है कि हम बच्चों को ना पढ़ाएंगे नहीं कुछ बताएंगे और बात करने पर अध्यापिका जी ने यह भी बताया है कि हम विद्यालय नहीं आएंगे आप क्या कर लेंगे और विद्यालय में जो चार स्टाफ है उनमें से कई बार शिवांगी अध्यापिका से झगड़ा भी हो चुका है और बड़ी जो मैडम है जिनका नाम नीलम उनसे बात करने पर भी बताई हैं कि मेरी छुट्टी इसलिए है कि मैं मेडिकल की छुट्टी लगाया हूं और यह कोई छुट्टी शिवांगी मैडम नहीं लगे हैं योगी सरकार कह रही है बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ लेकिन इस पर कोई अधिकारी ध्यान नहीं दे रहा है