न्याय की गुहार- जंघई फीडर लो वोल्टेज पर उपभोक्ताओं से बिजली बिल वन- थर्ड वसूला जाए SDM मछलीशहर को मुख्यमंत्री ऊर्जा मंत्री संबोधित ज्ञापन सौपा –

न्याय की गुहार- जंघई फीडर लो वोल्टेज पर उपभोक्ताओं से बिजली बिल वन- थर्ड वसूला जाए SDM मछलीशहर को मुख्यमंत्री ऊर्जा मंत्री संबोधित ज्ञापन सौपा –

मछलीशहर/जौनपुर ब्यूरो प्रमुख अरुण कुमार दुबे नैमिष टुडे

उप जिलाधिकारी मछली शहर को सामाजिक कार्यकर्ता जज सिंह अन्ना ने 25 वर्षो से जंघई फीडर लो वोल्टेज सप्लाई होने के कारण मुख्यमंत्री , उर्जा मंत्री संबोधित लो वोल्टेज सप्लाई में न्याय की गुहार का ज्ञापन सौपा । अन्ना ने मांग किया है कि जंघई फीडर को तीन हिस्सों में बाटकर पहला कसेरवा-बसेरवा में नया फीडर स्थापित किया जाए दूसरा रामगढ़ बधवां बाजार में नया फीडर स्थापित किया जाए और दोनों फील्डरों को सरकार तत्काल भूमि उपलब्ध कराएं ,जब तक दोनों नए फीडर तैयार नहीं हो जाते तब तक लो वोल्टेज समस्या से निजात दिलाने के लिए जंघई रूरल/एमबी फीडर के ट्रांसफार्मर की क्षमता दुगनी किया जाए , यदि ऐसा नहीं किया जाता तो सरकार विद्युत बिल उपभोक्ताओं से लो वोल्टेज सप्लाई पर न्याय की मांग पर वन-थर्ड बिजली का बिल वसूला जाए, यदि सरकार शीघ्र ही कार्य नहीं करती तो जनता बड़ा आंदोलन सड़कों पर करेगी और जनता करो या मरो पर उतरेगी ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नमस्कार,नैमिष टुडे न्यूज़पेपर में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 9415969423 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें