
भव्यता के साथ किया गया भगवान विश्वकर्मा जी का पूजन व भण्डारा
नैमिष टुडे
अभिषेक शुक्ला
कमलापुर सीतापुर निर्माण और सृजन के देवता बाबा विश्वकर्मा की पूजा मंगलवार को सुरैंचा स्थित विद्याज्ञान स्कूल में बड़ी धूमधाम से मनाया गया इस मौके पर रिलायबल कंपनी के मालिक रुद्र प्रताप सिंह कंपनी के एमडी वीरेंद्र प्रताप सिंह “मोनू ” द्वारा पूजा और हवन करा कर विशाल भंडारे का आयोजन भी किया और आए हुए सभी अतिथियों को राम मंदिर देकर सम्मानित किया गया इस मौके पर सिधौली विधायक मनीष रावत बिसवां विधायक निर्मल वर्मा कसमंडा स्टेट कुंवर दिनकर प्रताप सिंह,सुरैचा स्टेट सूर्यभान सिंह, ब्लाक प्रमुख सिधौली रामबक्स रावत ,जिला पंचायत सदस्य दीपक शुक्ल , महोली प्रधान धर्मेन्द्र सिंह,निवर्तमान मंडल अध्यक्ष भाजपा अमर बाजपेई , अभिषेक शुक्ल,दुर्गेश श्रीवास्तव उबैद अंसारी,मुस्तफा जी, संजय राजपूत, गौरव सिंह,जितेंद्र सिंह, उमा, अभिषेक अजय सिंह,कमल सिंह,दीपेंद्र सिंह, पुष्कर सिंह, बालक राम समेत रिलायबल टीम मौजूद रही