
जिलाधिकारी महोदय ने फरियादियों की सुनवाई गंभीरता से सुनकर संबंधित विभागाध्यक्ष को दूरभाष से दिये निर्देश
सीतापुर / जनसुनवाई के दौरान जिलाधिकारी महोदय ने फरियादियों की सुनवाई गंभीरता से सुनकर संबंधित विभागाध्यक्ष को दूरभाष से निर्देश दिये कि फरियादियों की समस्याओं को प्राथमिकता पर निस्तारित करें।
जिलाधिकारी ने ग्राम पंचायतों में बिना कार्य कराये हुये भुगतानों की शिकायतों को गम्भीरता से लेते हुये कड़े निर्देश दिये कि यदि प्रधान, सचिव, टी0ए0 कार्य को पूर्ण दिखाकर हस्ताक्षर कर प्रमाणित कर दिया, की कार्य फाइनल हो गया है। ऐसी शिकायतों की जांच के बाद पता चला कि बिना काम हुए पैसे निकल गया तो हस्ताक्षर करने वालों पर ही कार्यवाही सुनिश्चित की जायेगी।
जिलाधिकारी महोदय ने भूमि विवाद, दाखिल खारिज से संबंधित शिकायतों को ससमय गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करने के निर्देश राजस्व विभाग को दिए। समाज कल्याण विभाग को निर्देशित किया कि पेंशन व लाभार्थीपरक योजनाओं को लाभार्थियो को बिना विलंब के पहुंचाई जाये। पेंशन आदि से संबंधित शिकायतों को गंभीरता से निस्तारण सुनिश्चित करें। जिलाधिकारी महोदय ने विवाद से संबंधित शिकायतों को पुलिस विभाग को अंतरित कर निस्तारित करने के सख्त निर्देश प्रदान किये।