
विष्णु सिकरवार
आगरा। तहसील किरावली के गांव दूरा निवासी साढ़े ग्यारह वर्षीय मनु उर्फ चित्रांगदा 22 माह ब्लड कैंसर से जंग लड़ते लड़ते शुक्रवार को भगवान महावीर ब्लड कैंसर हौस्पीटल में सांस थम गयी। परिजनों को सूचना मिलते ही कोहराम मच गया। बतादें श्री पीतम सिंह इंटर कालेज के प्रबंधक बिजेंद्र सिंह कहरवार की नातनी मनु उर्फ चित्रांगदा पुत्री रविन्द्र प्रताप उर्फ पपड की पुत्री को 22 महा पहिले ब्लड कैंसर पोजिटिव निकला जिसका इलाज राजीव गांधी हौस्पीटल में इलाज हुआ जिसमें ब्लड कैंसर हार गया। सभी रिपोर्ट नेगेटिव आयी कुछ दिनों बाद लेकिन फिर से ब्लड कैंसर ने मनु को जकड़ लिया और फिर मनु ने जयपुर, हरिद्वार, नासिक, हिमाचल धर्मशाला मुम्बई,रायला राजस्थान आदि में कैंसर हॉस्पीटल के जंग के मैदान में जंग लड़ी लेकिन जयपुर के भगवान महावीर कैंसर हास्पिटल में शुक्रवार को सुबह आठ बजे मनु उर्फ चित्रांगदा जंग हार गई और परिवारजनों में कोहराम मच गया जब मनु के शव आने पर गांव में शोक छा गया। अनिल कुमार प्रधान,डा भूरी सिंह,डा धर्मवीर सिंह, ब्लाक प्रमुख गुड्डू चाहर,सांसद राजकुमार चाहर, भूपसिंह इन्दौलिया,बन्टी उर्फ उमेश सिसोदिया, विधायक चौधरी बाबूलाल, डा रामेश्वर चौधरी, ओमकांत डागुर , अरविंद चाहल यसपाल चाहर,तिलकपाल चाहर, वीरेंद्र छौंकर आदि ने शोक संवेदना व्यक्त की।