
विष्णु सिकरवार
आगरा। किरावली में क्षेत्रीय समस्याओं को लेकर किसान नेता चौधरी दिलीप सिंह के नेतृत्व में लोगों ने धरना देकर एसडीएम दिव्या सिंह को ज्ञापन सौंपा। इस दौरान उन्होंने आश्वासन नहीं समस्या के समाधान की मांग संबंधी नारेबाजी की। किसान नेता ने बताया कि रुनकता में नाले की खोदाई, रायभा में चकरोड़ को मुक्त करने, भिलावटी के बुजुर्ग ग्रामीण किशन शर्मा व अरसैना के भरत सिंह बघेल के आय से अधिक प्रमाण पत्र जारी किए जाने, भिलावटी के गौरीशंकर सारम्वत और महेश शर्मा की कीठम भांदुई रेल लाइन भूमि अधिग्रहण की पत्रावली में गलत रिपोर्ट बनाने की बात कही। कुकथला के करीब 70 पटटाधारकों को संक्रमर्णीय भूमि दर बनाने, महुअर में कमलेश, मिथिलेश आदि रसोइयों का तीन माह के मानदेय देने की मांग की। एसडीएम ने समाधान का आश्वासन दिया। किसान बोले, आश्वासन नहीं समाधान चाहिए। इस दौरान चौधरी पुष्पेंद्र सिंह, कृष्णपाल सिकरवार, बाबूलाल वाल्मीकि, दाताराम लोधी, गौरव यादव, भूपेंद्र इंदीलिया, किशन शर्मा, भरत सिंह बघल, धर्मेंद्र चौधरी, केशव, यशोदा, रेखा, राजकुमारी, खुशबू, मिथिलेश, सावित्री, प्रीति, पूनम आदि मौजूद रहे।