बारह कन्याओं को सजल नेत्रों से किया विदा

 

भारत विकास परिषद संस्कार ने किया सामूहिक विवाह समारोह

विष्णु सिकरवार
आगरा। मंगलवार को बल्केश्वर स्थित महालक्ष्मी मंदिर में उत्सवमय माहौल था। शहनाई बज रही थी। महिलाएं मंगलगीत गा रही थीं। पंडितों द्वारा मंत्रोच्चारण किए जा रहे थे। सभी के चेहरे पर खुशी झलक रही थी। यहां सर्वजातीय सामूहिक विवाह समारोह का आयोजन किया गया था।
भारत विकास परिषद की संस्कार शाखा द्वारा मंगलवार को यमुना के किनारे महालक्ष्मी मंदिर परिसर मे सर्वजातीय समाज की बारह कन्याओं का सरल सामूहिक विवाह समारोह का आयोजन किया गया था। सभी वर-वधु के लिए अलग-अलग मंडप बनाए गए थे। सीताराम कॉलोनी से बैंड बाजों के साथ बारह दूल्हों की बरात निकाली गई, जिसका कई स्थानों पर स्वागत हुआ। नाचते, झूमते बरातियों के साथ बरात महालक्ष्मी मंदिर पहुंची। जहां परिषद के कार्यक्रम अध्यक्ष केशव दत्त गुप्ता शाखा अध्यक्ष मनोज अग्रवाल पोली भाई सचिव जतिन अग्रवाल पदाधिकारियों व समाजसेवियों ने उसका स्वागत किया। उसके बाद मंच पर आसीन कराके वंदे मातरम के साथ परिषद की महिलाओं द्वारा थाल सजाकर आरता किया फिर सामूहिक वरमाला का आयोजन किया गया। वर-वधुओं ने एक दूसरे को माला पहना कर जीवन भर साथ रहने का संकल्प लिया। इसके बाद सभी अतिथियों और पदाधिकारियों ने वर-वधुओं को आशीर्वाद दिया।
वेदमंत्रों के साथ हुए सामूहिक विवाह समारोह के बाद सभी पदाधिकारियों ने सजल नेत्रों से कन्याओं को विदा किया। उन्हें दैनिक जीवन में उपयोग आने वाली वस्तुएं उपहार स्वरूप प्रदान की गईं।
मुख्य अतिथि बल्केश्वर महन्त कपिल नागर विधायक पुरुषोत्तम खंडेलवाल अतिथि रामशरण मित्तल राम मोहन कपूर छोटेलाल बंसल पार्षद हरिओम गोयल रहै।
कार्यक्रम में डौली अग्रवाल संगीता अग्रवास रूबी अग्रवाल रश्मि अग्रवाल मनीषा अग्रवाल नीतू बंसल शशी चौहान उर्मिल बंसल नेहा मीरा निहारिका यू डी शर्मा जितेन्द्र बंसल प्रशांत मुकेश प्रदीप अनिल नरेन्द्र गुप्ता उमेश बंसल मीडिया प्रभारी ऋषि अग्रवाल के के अग्रवाल दीपक जैन राकेश बंसल के के चौहान आदि मौजूद रहै।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नमस्कार,नैमिष टुडे न्यूज़पेपर में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 9415969423 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें