
जयपुर, नगर निगम ग्रेटर जयपुर द्वारा आयोजित शक्ति वंदन समारोह में महापौर डॉ. सौम्या गुर्जर ने 19 वर्षीय हॉलिस्टिक योगा थैरेपिस्ट एवं युवा मोटिवेशनल स्पीकर पूर्वी विजयवर्गीय को योग के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने के लिए “नारी शक्ति वंदन अवार्ड” से सम्मानित किया। विगत दो वर्षों में पूर्वी ने जयपुर के करीब दस हजार नागरिकों को राजयोग एवं हठ योग का नि:शुल्क प्रशिक्षण दिया, नो वर्ष की कम उम्र से योग कर रही पूर्वी द्वारा योग के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्यों के लिए राजस्थान के महामहिम राज्यपाल कलराज मिश्र द्वारा उन्हें योग विभूति अवार्ड से भी सम्मानित किया जा चुका है।
शक्ति वंदन सम्मान समारोह के अवसर पर महापौर डॉ. सौम्य गुर्जर ने विभिन्न क्षेत्रों में श्रेष्ठ कार्य करने वाली जयपुर की चुनिंदा 51 महिलाओं को अवॉर्ड देकर सम्मानित किया।